मार्केट में धमाल मचाने आ रही मारुति कि ये electric car, शानदार माईलेज के साथ मिलेगा ज्यादा स्पेस, अभी देखिए कंपनी ने मात्र इतनी रखी है इसकी कीमत

 
मार्केट में धमाल मचाने आ रही मारुति कि ये electric car, शानदार माईलेज के साथ मिलेगा ज्यादा स्पेस, अभी देखिए कंपनी ने मात्र इतनी रखी है इसकी कीमत

Maruti Suzuki भारतीय बाजार में अपनी नई electric car लॉन्च करने जा रही है. इस सेगमेंट में कंपनी कि ये पहली कार साबित हो सकती है.इसके साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत महज इतनी रखी है कि आप सुनकर ही हैरान हो जाएंगे. दरहसल कंपनी ने इस कार पर बहुत पहले से ही काम करना शुरु कर दिया था लेकिन कंपनी ने अब इस बात कि घोषणा कि है. कि बहुत जल्द मार्केट में मारुति सुजुकी कि ये इलेक्ट्रिक कार देखने को मिल सकती है.

देखिए इस electric car कि कीमत और फीचर्स

दरहसल कंपनी 2025 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है. इनमें से पहली इलेक्ट्रिक कार सुजुकी मोटर के गुजरात प्लांट से बाहर भेजी जाएगी. देश में ईवी की मांग बढ़ने पर वह भविष्य में अपने कारखानों में इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण पर भी विचार कर रही है. कंपनी अपने मौजूदा मॉडलों के साथ बीते एक साल से भी अधिक समय से ईवी का परीक्षण कर रही है. यह परीक्षण भारतीय माहौल के अनुरूप किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ईवी प्रौद्योगिकी भारत के पर्यावरण के लिहाज से अच्छी है.

WhatsApp Group Join Now
मार्केट में धमाल मचाने आ रही मारुति कि ये electric car, शानदार माईलेज के साथ मिलेगा ज्यादा स्पेस, अभी देखिए कंपनी ने मात्र इतनी रखी है इसकी कीमत
Image Credit- Autocar

कंपनी पहला इलेक्ट्रिक वाहन 2025 में उतारेगी और फिर एक के बाद एक कई मॉडल उतारे जाएंगे. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन बहुत महंगे होते हैं और वर्तमान प्रौद्योगिकी के साथ किफायती इलेक्ट्रिक वाहन बनाना काफी कठिन है. कंपनी के अनुसार इलेक्ट्रिक कार में सबसे ज्यादा कीमत होती है बैटरी की. लेकिन अगर बैटरी के क्वालिटी के साथ अगर कोई समझौता किया गया तो वो गाड़ी के लिए नुकसानदेय होगा. इसीलिए काफी सस्ती इलेक्ट्रिक कार मार्केट में पेश करना काफी मुशकिल काम है. लेकिन फिर भी कंपनी कम से कम दाम में इस नई इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में पेश करने कि कोशिस करेगी.

यह भी देखें: इस शख्स ने अपनी कार में लगवाई 340 करोड़ कि Number Plate, लोग देख कर हो गए हैरान, अभी जानिए इस शख्स के कारनामे के बारे में

Tags

Share this story