100 किमी तक का रेंज देता है ये electric scooter, कीमत है आपके फोन से भी कम, अभी देखिए इसके धांसू फीचर्स

 
100 किमी तक का रेंज देता है ये electric scooter, कीमत है आपके फोन से भी कम, अभी देखिए इसके धांसू फीचर्स

आज कल पैट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. इसी के चलते कई लोग अब electric scooter को अपनाने लगे हैं. इसके साथ ही आज कल भारतीय बाजारों में भी इलेक्ट्रिक गाड़ीयों कि भरमार लगी हुई है. इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही एक ऑफर के बारे में जहां आप मात्र कुछ ही रुपए खर्च करके एक शानदार electric scooter अपने घर ले आ सकते हैं. इसके साथ ही इस स्कूटर का माईलेज भी बेहद शानदार है. ये स्कूटर आपको एक बार फुल चार्ज में करीब 100 किमी तक कि रेंज देता है.

इतने खास हैं इस electric scooter के फीचर्स

ज्यादातर लोग electric scooter लेने जाता है तो सबसे पहले उसके माइलेज के साथ उसके चार्जिंग का समय को ही देखकर स्कूटर सेलेक्ट करते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे एक स्कूटर के बारे में जो सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देगा. दरहसल ये स्कूटर Atherenergy ने उतारा है. इसका नाम Ather 450 X है. इसके फीचर्स भी काफी शानदार हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे जरूरी होता है बैटरी पैक. ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावर की बात करें तो इसमें 60 वोल्ट 30 ah की क्षमता वाला लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है. 250 वाट पावर के साथ इसकी मोटर भी आती हैं जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है.

WhatsApp Group Join Now
100 किमी तक का रेंज देता है ये electric scooter, कीमत है आपके फोन से भी कम, अभी देखिए इसके धांसू फीचर्स
Image Credit- Ather energy

ऐसे में इस बैटरी की चार्जिंग पावर काफी दमदार है. इस स्कूटर के बैटरी को नॉर्मल चार्जर से चार्ज कर सकते हैं. नार्मल चार्जर से चार्ज होने में इसे 3 से 4 घंटे में. इसकी बैटरी की वारंटी 1 साल तक की दी गई है. एक बार आप इस बैटरी को फुल चार्ज कर देंगे तो यह 100 किलोमीटर तक का रेंज देती है. स्कूटर में ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी शानदार है ऐसे में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ और ड्रम ब्रेक का कॉन्बिनेशन दिया गया है. कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 73,079 रूपए रखी गई है.

यह भी देखें: Used Cars आज ही घर ले आएं अपनी ड्रीम कार, मात्र 1 लाख रुपए में मिल रही Maruti Suzuki Swift, अभी देखिए ये बंपर ऑफर

Tags

Share this story