पहाड़ चढ़ने में ये Electric scooter है नंबर 1, कौन सा स्कूटर कितने समय में होता है चार्ज और कितनी है इनकी कीमत, देखिए पूरी डिटेल्स
Electric scooter का चलन आज के दौर में बहुत बढ़ गया है. इसका मुख्य कारण ईंधन के बढ़ते दाम और साथ ही देश में तेजी से बढ़ता प्रदूषण का स्तर भी है. इसके चलते electric vehicles बहुत तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं. इसी कड़ी में सभी दोपहिया वाहन निर्माताओं ने इस ओर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. आज कल Ola S1 electric scooter बहुत चर्चा में है. इसके परफॉरमेंस और डिज़ाइन के कारण यह electric scooter लोगो के बीच अपनी अच्छी पकड़ बना चुका है.
हाल ही में एक Youtube चैनल ने एक वीडियो पोस्ट किया. इस चैनल का नाम ASardaar Review है जिसमें इन्होंने Ola S1 Pro, Ather 450X और Bajaj Chetak electric scooter का परीक्षण किया. इसने इन तीनों को पहाड़ पर चलाया और फिर तीनों का comparison किया.
सबसे पहले परीक्षण को एक पिलर के साथ किया गया. Youtuber सबसे पहले Bajaj Chetak का परीक्षण करता है. चेतक को से youtuber द्वारा eco मोड पर सेट किया गया था. इसके बाद chetak ने शानदार पिकअप लेते हुए चढ़ाई शुरू कर दी. इसने तीव्र मोड़ को आसानी से क्रॉस कर दिया. इसके बाद इंजन पर लोड बढ़ते ही chetak अपने आप स्पोर्ट्स मोड पर सेट हो गया. Scooter इसके बाद बहुत आसानी से 45 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चढ़ाई को पूरा करता है.
देखिए कौन सा Electric scooter बना विजेता
इसके बाद YouTuber ने Ather 450X को eco मोड में स्टार्ट करके इसका परीक्षण शुरू करता है. लेकिन ये स्कूटर दो लोगों का वजन लेते हुए कुव्ह ही दूरी पर जाकर अपनी गति खो देता है. लेकिन सीधे रास्ते पर यह 60 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से दौड़ता है. अब Ola S1 का नंबर आता है. इस स्कूटर के कंपनी ने दावा किया है कि ये अब तक कि सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली electric scooter है.
इसको भी youtuber ने eco मोड पर शुरू करता है. S1 Pro का पिकअप इन सबके मुकाबले में सबसे अच्छा है. ये कुछ सेकंडों में 40 किमी प्रति घण्टे की स्पीड प्राप्त कर लेती है. लेकिन जैसे ही यह अपने पहले मोड़ से सामने करती है इसकी हालात डगमगा जाती है. स्पोर्ट मोड में स्विच करने के बाद Ola electric स्कूटर तेजी से बढ़ने लगा. लेकिन यह अचानक रुक गया क्योंकि इसके वर्चुअल स्पीडोमीटर में लाल बत्ती जल गई थी. जो यह बताती है कि इंजन बहुत गर्म हो गया है और इसे अब बंद करने की आवश्यकता है.
यह भी देखें: अब आप बिना Driving License के भी चला सकते हैं अपना Electric Scooter, जानें क्या है नियम