BMW की ये शानदार बाइक इस महीने होगी लॉन्च, केटीएम और कावासाकी के छूटेंगे पसीने, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
BMW की ये शानदार बाइक इस महीने होगी लॉन्च, केटीएम और कावासाकी के छूटेंगे पसीने, अभी जानें फुल डिटेल्स

BMW भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द अपनी एक जबरदस्त बाइक लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इस बाइक को कंपनी एक आकर्षक कीमत पर लॉन्च कर सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि BMW अपनी नई बाइक G310 RR को बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है. इसी के साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये बाइक KTM और Kawasaki की बाइक्स को सीधी टक्कर दे सकती है. साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध करा सकती है.

ये होगी BMW की नई बाइक

आपको बता दें कि BMW G310 RR को भारतीय बाजार में लांच करने वाली है. इसे इसी महीने की 15 तारीख को लांच किया जाएगा. इसे कंपनी कुछ मामूली बदलाव के साथ अपाचे आरआर 310 को री बैच कर लॉन्च करने वाली है. इसमें TVS 310 RR जैसे फीचर से मिलने वाले हैं. इसकी कीमत 3 लाख होने की संभावना है.

WhatsApp Group Join Now
BMW की ये शानदार बाइक इस महीने होगी लॉन्च, केटीएम और कावासाकी के छूटेंगे पसीने, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- BMW

Royal Enfield Shotgun:

Royal Enfield ने EICMA 2021 में अपनी नई 650 सीसी रॉयल एनफील्ड शॉटगन को पेश किया था. हंटर 350 के बाद कंपनी इसे भी भारतीय बाजार में लांच करेगी. रॉयल इनफील्ड के द्वारा इसके लॉन्चिंग की कोई भी बात नहीं कही गई है पर इससे इस साल के अंत तक लांच किया जा सकता है. इसीलिए अगर आप भी कोई स्पोर्ट्स बाइक चलाने का शौक रखते हैं. या फिर हालही में अपने लिए कोई शानदार स्पोर्ट्स बाइक लेने कि सोच रहे हैं तो आने वाली ये बाइक्स आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: अगर आपके पास भी है Scooty तो अब हो जाएं सावधान, नहीं तो आपका भी कट सकता है भारी चालान, अभी जानें इस नए यातायात नियम के बारे में

Tags

Share this story