Hyundai की ये शानदार CNG कार जल्द मारेगी मार्केट में एंट्री, करेगी मारुति सुजुकी का खेल खराब, अभी जानें कितनी होगी इसकी कीमत
Hyundai बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन सीएनजी कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai अपनी नई कार i10 Nios CNG को जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश करेगी. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में जबरदस्त फीचर्स के साथ ही एक बेहतरीन स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी करीब 6 से 8 लाख रुपए तक रख सकती है.
ऐसी होगी नई Hyundai CNG कार
आपको बता दें कि 2023 Hyundai Grand i10 Nios के 1.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेट पेट्रोल और 1 लीटर का टर्बो पैट्रोल वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा. इसका 1.2 लीटर वाला इंजन 73 बीएचपी का पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. वही इसका टर्बो पैट्रोल इंजन 100 बीएचपी का पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होने वाला है.
मौजूदा मॉडल के जैसे इसमें भी 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा. लेकिन ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प सिर्फ 1.2 लीटर वाले इंजन ऑप्शंस में ही देखने को मिलने वाला है.
मीडिया के मुताबिक 1.2 लीटर वाले पेट्रोल इंजन में फैक्ट्री फिटेंड सीएनजी किट उपलब्ध कराया जाएगा. इसका सीएनजी मॉडल 69 बीएचपी का पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला है. वहीं इसमें सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा. इसके लॉन्च टाइम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन इसे दिवाली के मौके पर लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही इस कार को बेहतरीन प्लान के साथ पेश किया जा सकता है.