इतने धाकड़ रेंज के साथ मार्केट में उतरी ये शानदार electric bike, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
भारतीय मार्केट में हालही में एक बहुत ही धाकड़ रेंज वाली electric bike लॉन्च हो गई है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. आपको बता दें कि इस नई electric bike में कंपनी ने गजब के फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर ये करीब 110 किमी तक दौड़ सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी ने इस बाइक में एक तगड़े बैटरी के साथ ही शानदार रेंज भी उपलब्ध कराया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दरअसल ENGWE ने अपनी एक बहुत ही धांसू electric bike को भारतीय बाजार में उतारा है. इसके बाद से ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये शानदार बाइक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भूचाल ला सकती है.
ऐसी है नई electric bike
आपको बता दें कि कंपनी ने इस electric bike को शहरी और ऑफ-रोड दोनों जगहों ट्रैवल करने के लिए डिजाइन किया है. इस ई-बाइक में दिए गए टायर 4 इंच मोटो और इनका साइज 26 इंच का है. इतना ही नहीं X26 का पावरफुल फ्रेम बड़े पेलोड की कैपेसिटी प्रदान करता है. इस ई-बाइक में पीछे एक और यात्री को बैठाने के लिए एक्स्ट्रा स्पेस है.
इसके फ्रंट, मिडिल और रियर सस्पेंशन बाइक की राइडिंग को आरामदायक बनाते हैं. इसके अलावा ENGWE का यह भी कहना है कि X26 की यूनिक स्टाइल इसे एक अलग डिजाइन देता है. इसका सस्पेंशन में एयर, मैकेनिकल शॉक और सामान्य सस्पेंशन दिए गए हैं.
पावर और स्पेसिफिकेशंस के साथ ही बात करें, इस ENGWE X26 की की रेंज और टॉप स्पीड की तो यह दोनों में ही कमाल की है. कंपनी की साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस ई-बाइक में 750W इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 1,000W पीक पर पहुंच सकता है. वहीं, इसमें राइडर को 50km की टॉप स्पीड मिलती है. वहीं, इसमें तीन राइडिंग मोडर-नॉर्मल, स्पोर्ट और असिस्ट राइडिंग उपलब्ध हैं.