Yamaha के इस बेहतरीन ऑफर ने हीरो की निकाली हवा, मात्र इतने रुपए में दे रही अपनी ये धांसू बाइक, अभी जानें फुल डिटेल्स

Yamaha के इस बेहतरीन बाइक ने मार्केट में काफी धमाल मचा रखा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. इसी कड़ी में आपको बता दें कि हालही में Yamaha ने अपनी इस बाइक पर एक बंपर ऑफर पेश किया है जिससे मार्केट में मौजूद Hero motocorp की हवा टाइट होती हुई दिखाई दे रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Yamaha की R15 4V कंपनी की बेहद ही धांसू स्पोर्ट्स बाइक मानी जाती है. इसके साथ ही ये बाइक देश में युवाओं को खूब भाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि एक्स शोरुम कीमत करीब 2.25 लाख रुपए है. लेकिन इस बेहतरीन ऑफर के जरिए आप इसे महज कुछ ही रुपए देकर अपने घर ले आ सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं Yamaha की ये बाइक अपने नाम
आपको बता दें कि Yamaha के प्लान ने इन दिनों बाकी कंपनियों के छक्के छुड़ा रखे हैं. जिसका आप भी आराम से फायदा उठा सकते हैं. धांसू बाइक आर15 4वी मैटेलिक रेड एडिशन की शुरुआती कीमत 1,77,400 रुपए है जो ऑन रोड होने पर 2,03,265 रुपए तक जाती है.

अगर किसी वजह से आपका बजट कम है तो फिर अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन डाउन पेमेंट और EMI Calculator के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक आपको 1,93,233 रुपए का लोन देगा. इस लोन के बाद आपको 21,000 रुपये बतौर न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करने होंगे. इसके बाद 5,789 रुपये की मंथली ईएमआई देनी होगी.
फाइनेंस प्लान के तहत यामाहा आर15 4वी मैटेलिक रेड पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 36 महीने की अवधि तय की है. इस दौरान बैंक दिए गए लोन पर बैंक 9.7 फीसदी त वार्षिक दर से ब्याज लेगा.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की इस कार पर चल रहा छप्परफाड़ ऑफर, इस धांसू कार को अपने स्मार्टफोन से भी कम कीमत में ले आएं घर