देश में लॉन्च हुई ये शानदार sports bike, अब रॉयल एनफिल्ड को देगी सीधी टक्कर, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
देश में लॉन्च हुई ये शानदार sports bike, अब रॉयल एनफिल्ड को देगी सीधी टक्कर, अभी जानें फुल डिटेल्स

भारतीय बाजार में एक बहुत ही बेहतरीन sports bike लॉन्च हो गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहद ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक कि कीमत भी कंपनी ने काफी कम रखी है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Triumph motorcycle ने भारतीय मार्केट में अपनी दो नई sports bike को उतार दिया है. जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. क्योंकि कंपनी ने इन बाइक्स में काफी एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. साथ ही आपको बता दें कि अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये बाइक Royal enfield कि बाइक्स को सीधी टक्कर दे सकती हैं.

ये हैं धांसू sports bike

आपको बता दें कि Scrambler 900 भी तीन रंगों में उपलब्ध है. जेट ब्लैक की कीमत 9.45 लाख रुपये, मैट खाकी की कीमत 9.58 लाख रुपये और कार्निवल रेड पेंट स्कीम की कीमत 9.75 लाख रुपए है. इसका मुकाबला Ducati Scrambler से है. 

देश में लॉन्च हुई ये शानदार sports bike, अब रॉयल एनफिल्ड को देगी सीधी टक्कर, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Triumph

दोनों sports bike में बीएस-6  मानकों वाला 900 cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है. इसमें लिक्विड-कूलिंग और 270-डिग्री फायरिंग ऑर्डर मिलता है. यह इंजन 64.1 bhp का अधिकतम पावर और 80 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है. जबकि दोनों मोटरसाइकिलों पर इंजन और गियरबॉक्स एक जैसे हैं, Scrambler को अपनी ऑफ-रोड खूबियों के हिसाब से ट्यून किया गया है. 

WhatsApp Group Join Now

ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 310 एमएम डिस्क और रियर में 255 एमएम डिस्क दिया गया है. इसमें एक एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है. फ्रंट कैलिपर चार पिस्टन के साथ आता है जबकि रियर कैलिपर में दो पिस्टन मिलते हैं. दोनों मोटरसाइकिलों में 12 लीटर का फ्यूल टैंक है.

यह भी पढ़ेंं: Honda की इस बाइक को लेने के लिए इससे बेहतरीन ऑफर नहीं मिलेगा, कंपनी महज 18 हजार में दे रही खरीदने का मौका, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story