Bugatti Chiron: पूरी तरह से क्ले से बनी यह handmade कार उड़ा देगी आपके होश
बेहतरीन कारों की जब भी चर्चा होती है तो उसके स्पीड का ज़िक्र जरूर होता है. फ्रांस की प्रमुख स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी बुगाटी (Bugatti) ऐसी ही बेहतरीन कारों के निर्माण के लिए फेमस है.
इस कंपनी की कार बुगाटी चिरोन (Bugatti Chiron) की बात करें तो इस कार ने दुनिया की सबसे फास्टेस्ट कार होने का खिताब अपने नाम किया हुआ है. वहीं अगर हम आपसे कहें कि अब बुगाटी चिरोन को उसकी हमशक्कल टक्कर देने के लिए मैदान में उतरी है तो ये यकीन करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा.
बता दें कि एक वियतनामी यू ट्यूब चैनल एनएचईटी टीवी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने पूरी तरह से मिट्टी से बुगाटी चिरोन का निर्माण किया.
दर्सल YouTubers ने पहले कार के आकार में एक स्टील फ्रेम बनाया और फिर हाथ से मिट्टी लगाना शुरू किया. हालांकि मॉडल को पूरा करने में उन्हें दो सप्ताह का समय लगा और उन्होंने दिन में 19 घंटे काम किया.
सबसे प्रभावशाली तथ्य यह है कि पूरी कार बुगाटी चिरोन के एक छोटे मॉडल पर आधारित है. वहीं बेशक कार काम नहीं करती है, लेकिन यह एक सस्ती बुगाटी चिरोन है जो निश्चित रूप से आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगी.
इस बीच, पिछले महीने उन्हीं लोगों ने एक और दिलचस्प वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें घर की बनी फेरारी चलाते देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Oppo K9 5G पांच मिनट की चार्जिंग में देगा दो घंटे की बैटरी बैकअप, 11 मई से सेल शुरू