Bugatti Chiron: पूरी तरह से क्ले से बनी यह handmade कार उड़ा देगी आपके होश

 
Bugatti Chiron: पूरी तरह से क्ले से बनी यह handmade कार  उड़ा देगी आपके होश

बेहतरीन कारों की जब भी चर्चा होती है तो उसके स्पीड का ज़िक्र जरूर होता है. फ्रांस की प्रमुख स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी बुगाटी (Bugatti) ऐसी ही बेहतरीन कारों के निर्माण के लिए फेमस है.

इस कंपनी की कार बुगाटी चिरोन (Bugatti Chiron) की बात करें तो इस कार ने दुनिया की सबसे फास्टेस्ट कार होने का खिताब अपने नाम किया हुआ है. वहीं अगर हम आपसे कहें कि अब बुगाटी चिरोन को उसकी हमशक्कल टक्कर देने के लिए मैदान में उतरी है तो ये यकीन करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा.

Bugatti Chiron: पूरी तरह से क्ले से बनी यह handmade कार  उड़ा देगी आपके होश
Image credits: Screengrab from YouTube video by NHET TV

बता दें कि एक वियतनामी यू ट्यूब चैनल एनएचईटी टीवी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने पूरी तरह से मिट्टी से बुगाटी चिरोन का निर्माण किया.

https://www.youtube.com/watch?v=9hTJ15E5QxE

दर्सल YouTubers ने पहले कार के आकार में एक स्टील फ्रेम बनाया और फिर हाथ से मिट्टी लगाना शुरू किया. हालांकि मॉडल को पूरा करने में उन्हें दो सप्ताह का समय लगा और उन्होंने दिन में 19 घंटे काम किया.

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=IIxBJTeAJpg&t=135s

सबसे प्रभावशाली तथ्य यह है कि पूरी कार बुगाटी चिरोन के एक छोटे मॉडल पर आधारित है. वहीं बेशक कार काम नहीं करती है, लेकिन यह एक सस्ती बुगाटी चिरोन है जो निश्चित रूप से आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगी.

इस बीच, पिछले महीने उन्हीं लोगों ने एक और दिलचस्प वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें घर की बनी फेरारी चलाते देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Oppo K9 5G पांच मिनट की चार्जिंग में देगा दो घंटे की बैटरी बैकअप, 11 मई से सेल शुरू

Tags

Share this story