Royal Enfield का बैंड बजाने मार्केट में आ रही Honda की ये एडवेंजर बाइक, अभी देखें इसका स्टाइलिश लुक

 
Royal Enfield का बैंड बजाने मार्केट में आ रही Honda की ये एडवेंजर बाइक, अभी देखें इसका स्टाइलिश लुक

Honda मार्केट में अपनी एक धांसू एडवेंचर बाइक लॉन्च करने जा रही है. अब आप किसी भी रास्ते पर निकल जाएं ये शानदार बाइक आपका साथ कभी नहीं छोडेगी. इसके साथ ही अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये बाइक Royal Enfield का मार्केट खराब कर सकती है. क्योंकि एडवेंचर सेगमेंट में Royal Enfield की बाइक्स का कोई तोड़ नहीं है. Royal Enfield Himalayan से लेकर बुलेट तक हर सेगमेंट में कंपनी ने अपनी अच्छी खासी पकड़ बना रखी है. इसीलिए अगर Honda कि ये एडवेंचर बाइक भारतीय बाजार में धूम मचाने में सफल हो जाती है. तो बेशक Royal Enfield के मार्केट पर काफी असर देखने को मिलेगा.

ये है Honda की धांसू एडवेंचर बाइक

आपको बता दें कि Honda अपनी नई बाइक NX 500 को बहुत ही जल्द मार्केट में उतार सकती है. डिजाइन फाइलिंग में ये सामने आया है कि नई Honda NX 500 के साथ दमदार इंजन के अलावा कम क्षमता वाला इंजन भी दिया जा सकता है. यहां तक कि इस नई एडवेंचर मोटरसाइकिल के साथ 184.4 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन भी दिया जा सकता है. पिछले साल Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भी NX 200 नाम का ट्रेडमार्क दर्ज कराया था. लेकिन कंपनी ने यहां CB 200X लॉन्च की जिसकी अंडरपिनिंग्स Honda Hornet 2.0 से ली गई है. Honda CB 200 X को भारतीय ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Royal Enfield का बैंड बजाने मार्केट में आ रही Honda की ये एडवेंजर बाइक, अभी देखें इसका स्टाइलिश लुक
Image Credit- Honda

लेकिन ऑफ-रोडिंग के हिसाब से इसके सस्पेंशन दमदार नहीं हैं. बिक्री में भी ये बाइक ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. भारत में एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक काफी पसंद की जाने लगी हैं. जिनमें हीरो एक्सपल्स 200 4वी शामिल है. ऐसे में मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के लिए ये सेगमेंट बिक्री बढ़ाने का सुनहरा मौका बन सकता है. सुजुकी ने भी हाल में नई वी-स्टॉर्म 250 एसएक्स भारत में लॉन्च की है, लेकिन एडवेंचर बाइक के रूप में इसका प्रदर्शन भी बहुत जोरदार नहीं है.

यह भी पढ़ें: 70 का माईलेज और कीमत मात्र 20 हजार, Hero की इस बाइक पर मिल रहा तगड़ा ऑफर

Tags

Share this story