Honda अपनी सबसे दमदार बाइक H Ness CB350 को हालही में भारतीय बाजार में पेश किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इसमें इतने धांसू फीचर्स दिए हैं कि आप भी देखकर हैरान हो जाएंगे. आपको बता दें कि Honda H Ness में आप एक कार से भी ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स पाएंगे. इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक में वॉयस कमांड भी दिया है. ये बाइक को विशेषतौर पर युवाओं को मद्देनजर रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसके साथ ही बाइक की माईलेज भी काफी ज्यादा दी गई है. अब एक्पर्ट्स की माने तो होंडा की ये बाइक मार्केट में कंप्टीशन को और भी तगड़ा कर देगी.
ये हैं Honda H Ness के फीचर्स
अगर हम सबसे पहले Honda H Ness कि कीमत कि बात करें तो कंपनी ने इसके DLX Pro मॉडल की एक्स शोरुम कीमत करीब 2.03 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको 2.10 लाख रुपए खर्च करने होंगे. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें काफी अदभुत फीचर्स भी दिए हैं.
iPhone कनेक्टिविटी के अलावा मोटरसाइकिल के बाकी फीचर्स पहले जैसे ही रखे गए हैं. इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल, असिस्ट और स्लिपर क्लच, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन इनहिबिटर के साथ साइड-स्टैंड और डुअल-चैनल ABS जैसी फीचर्स अभी भी मिलेंगे. इंजन की बात करें तो इसमें 348.3 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है.
यह इंजन 5,500 rpm पर 21 bhp का पॉवर और 3,000 rpm पर 30 nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. Honda HNess में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन रियर स्प्रिंग और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिया गया हैं.
यह भी पढ़ें: टाटा के बाद अब Honda भी लॉन्च करने जा रही अपनी सबसे बेहतरीन एसयूवी, शानदार माईलेज के साथ हैं एडवांस्ड फीचर्स