Honda की इस सेडान ने Maruti Dzire को पछाङा, 24.7 Kmpl का देती है माइलेज

 
Honda की इस सेडान ने Maruti Dzire को पछाङा, 24.7 Kmpl का देती है माइलेज

भारतीय मार्केट में काफी लंबे समय से कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में Maruti Suzuki Dzire ही टॉप पॉजिशन पर है. लेकिन अगस्त 2021 में Honda ने Maruti Dzire को पछाड़ते हुए नंबर वन पर आ गई है Amaze ने Maruti की इस पॉपुलर सेडान को पछाङकर नया किर्तिमान बनाया है. Honda ने हाल ही में Amaze के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था और इसकी बिक्री भी शुरू कर दी है. Honda Amaze Facelift की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 6.32 लाख रुपये है.

बिक्री की बात करें तो, Honda Amaze की बिक्री में 79 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है. अगस्त 2020 में Honda Amaze की 3,684 यूनिट्स बिकी थी और अगस्त 2021 में Amaze की 6,591 यूनिट्स बिकी है जो पिछले साल के मुकाबले 79 प्रतिशत ज्यादा है. Maruti Suzuki Dzire की अगस्त 2020 में 13,629 यूनिट्स बिकी थी वहीं अगस्त 2021 में इस कार की कुल 5,714 यूनिट्स बिकी है जो पिछले साल के मुकाबले 58 प्रतिशत कम दर्ज की गई है. इस अगस्त में Honda ने Maruti की इस सेडान को बुरी तरह से पछाङ दिया है.

WhatsApp Group Join Now

Honda Amaze इंजन और फीचर्स:

Honda Amaze Facelift के इंजन की बात करें तो, यह सेडान पेट्रोल और डीजल दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 PS का पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 100 PS का पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

फीचर्स की बात करें तो, Amaze में Auto-LED प्रोजेक्टर हैडलैंप, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED फॉग लैंप, 15-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील, पैडल सिफ्टर्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए नई Honda Amaze में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Honda Amaze का पेट्रोल वेरिएंट 18 किमी. प्रतिलीटर और डीजल वेरिएंट 24 किमी. प्रतिलीटर का माइलेज देती है.

यह भी पढें: Nissan की इस SUV पर मिल रहा है 1 लाख तक का डिस्काउंट, जानिए ऑफर और फीचर्स

Tags

Share this story