Hyundai की ये कार करेगी टाटा पंच का पत्ता साफ, इतने कम कीमत पर होने जा रही लॉन्च

 
Hyundai की ये कार करेगी टाटा पंच का पत्ता साफ, इतने कम कीमत पर होने जा रही लॉन्च

Hyundai भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स का खेल खराब करने के लिए अपनी एक धांसू कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी कि ये कार अब तक कि सबसे सस्ती और छोटी कार हो सकती है. एक्पर्ट्स कि मानें तो हुंडई कि इस कार का सीधा मुकाबला टाटा पंच से हो सकता है. साथ ही Tata Punch का पत्ता साफ होता भी दिखाई दे सकता है. जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hyundai ने अब मार्केट में सबसे सस्ती कार लाने का मन बना लिया है. जिससे अब आम इंसान का कार लेने का सपना भी पूरा हो सकता है. इसीलिए कंपनी अब भारतीय बाजार में अपनी एक शानदार Compact SUV लॉन्च करने के मूड में दिखाई दे रही है.

ये होगी नई Hyundai compact SUV

आपको बता दें कि कंपनी अब Santro को देश में बंद कर चुकी है. कंपनी ने अब मई 2022 से इसकी बिक्री और मैन्यूफैक्चरिंग दोनों को बंद कर दिया है. इसके बाद अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि Hyundai India अब मार्केट में सेंट्रो की जगह एक कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने वाली है. जो संभावित रूप से टाटा पंच का मुकाबला करेगी. इस सेगमेंट में कार लॉन्च करने का मतलब ये होगा कि मुकाबला भले ही तगड़ा होगा, लेकिन Hyundai ग्राहकों के पसंदीदा ब्रांड्स में एक है तो निश्चित तौर पर बिक्री बढ़ेगी.

WhatsApp Group Join Now
Hyundai की ये कार करेगी टाटा पंच का पत्ता साफ, इतने कम कीमत पर होने जा रही लॉन्च
Image Credit- Hyundai

रिपोर्ट्स की मानें तो डिमांड कम होने की वजह से कंपनी ने ये फैसला लिया है. ह्यून्दे सेंट्रो ने अपनी पहली पारी में कोरियाई वाहन निर्माता के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था. और ये भारतीय ग्राहकों की सबसे चहेती कारों में एक थी.

Hyundai की डीलरशिप के हवाले से ये जानकारी मिली है कि सेंट्रो के पेट्रोल वेरिएंट को अब स्टॉक बाकी रहने तक ही बेचा जाएगा. वहीं कार के CNG वेरिएंट को लेकर अबतक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. बता दें कि Hyundai CNG सेगमेंट में अपनी और भी कई कारों को पेश करने वाली है. ऐसे में सबसे सस्ती CNG कार Santro हैचबैक बनी रह सकती है.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield Classic 350 का ऐसा लुक आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, धांसू फीचर्स के साथ महज 24 हजार में मिल रही ये बाइक

Tags

Share this story