ये है देश का सबसे सस्ता electric scooter, कीमत में सबकी कर देगा छुट्टी, रेंज और फीचर्स में है सबसे आगे

 
ये है देश का सबसे सस्ता electric scooter, कीमत में सबकी कर देगा छुट्टी, रेंज और फीचर्स में है सबसे आगे

भारतीय बाजार में एक ऐसा जानदार electric scooter लॉन्च हुआ है जिसे देख आप भी खुशी से झूम उठेंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि मार्केट में आजकल electric scooter या फिर इलेक्ट्रिक गाड़ियों कि काफी डिमांड देखी जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने देश में 2023 तक 1 करोड़ से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलाने कि बात कही है. इसीलिए अब ज्यादातर कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने पर ही ध्यान दे रही हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि Ampere ने भारतीय मार्केट में अपना एक बहुत ही धांसू electric scooter लॉन्च किया है. जिसका नाम कंपनी V48 रखा है.

ये हैं देश के बेहतरीन electric scooter

आपको बता दें कि पहला मॉडल है Ampere V48 जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 38,719 रुपए और जिसकी रेंज 45 km है. इसके लिए चार्जिंग टाईम 8 से 10 घंटा है इसके मॉडल में आपको सेल्फ स्टार्ट मिलेगा. इसमें मॉडल है Evolet Pony जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 39,499 रुपए और जिसकी रेंज 60 km इसके लिए चार्जिंग टाईम 5 से 6 घंटा है इसके मॉडल में आपको सेल्फ स्टार्ट के साथ साथ शानदार लूक मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
ये है देश का सबसे सस्ता electric scooter, कीमत में सबकी कर देगा छुट्टी, रेंज और फीचर्स में है सबसे आगे
Image Credit- Ampere vehicles

इसमें मॉडल है Evolet Polo एक्स शोरूम प्राइस 44,499 रुपए और जिसकी रेंज 55 से 60 km इसके लिए चार्जिंग टाईम 5 से 6 घंटे है इस मॉडल में भी आपको सेल्फ स्टार्ट के साथ साथ बढ़िया लूक मिलेगा. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन electric scooter लेना चाहते हैं तो ये देश के बेहतरीन स्कूटर्स हैं जो आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.

साथ ही इन इलेक्ट्रिक स्कूटर कि कीमत भी आपके बजट में है. साथ ही आपको बता दें कि कई कंपनियां अपने ग्राहकों को एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध करा रही हैं जिससे आप आसान किस्तों पर इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर आपको भी लेनी है कोई शानदार स्पोर्ट्स बाइक, तो अभी देखिए TVS Apache 200 यहां मिल रही मात्र 40 हजार में

Tags

Share this story