ये है सबसे धांसू electric cycle, 10 पैसे में कराएगी 1 किमी का सफर, अभी जानें कीमत
देश में अब इलेक्ट्रिक गाड़ीयों का चलन शुरु हो चुका है. मार्केट में अब तो electric cycle भी आ गई है. आपको बता दें इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन कि मुख्य वजह है देश में आसमान छूते ईंधन के दाम. इसीलिए अब ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक गाड़ीयां ही खरीदना पसंद करते हैं. इसी को देखते हुए अब कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक बाइक्स के साथ ही इलेक्ट्रिक साइकिल भी भारतीय बाजार में उतार दी है. जो लोगों को काफी पसंद भी आ रही है. जी हां आज हम आपको ऐसी ही एक धांसू electric cycle के बारे में बता रहे हैं. जो आपको महज 10 पैसे में एक किमी का सैर कराने में सक्षम है.
ये है बेहतरीन electric cycle
Nahak Motors ने भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की हैं. जिन्हें Garuda और Zippy नाम दिया गया है. यह दोनों की साइकिलें दिखने में शानदार और बजट फ्रेंडली है. जिसकी वज़ह से युवाओं के बीच इनका क्रैज तेजी से बढ़ रहा है. कंपनी ने गरूड़ साइकिल की क़ीमत 31, 999 रुपए तय की है. जबकि जिप्पी इलेक्ट्रिक साइकिल आपको 33, 499 रुपए में मिल जाएगी. इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिलों की ऑनलाइन प्री-बुकिंग शुरू की जा चुकी है. जो 2 जुलाई से 11 जुलाई 2021 तक जारी रहेगी.
गरूड़ और जिप्पी electric cycle का लुक दूसरी साइकिलों के मुकाबले काफ़ी बेहतरीन है. इसके साथ electric cycle में ग्राहकों का काफ़ी सारी सुविधाएं भी मिलेगी. अगर आप गरूड़ या जिप्पी को खरीदते हैं, तो आपको इसमें रिमुवेबल बैटरी, एलसीडी डिस्प्ले और पैडल सेंसर जैसे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलेंगे.
इस साइकिल का निर्माण भारतीय ज़रूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है, वहीं इसके डिजाइन को भी भारतीयों की पसंद के अनुसार बनाया गया है. इन दोनों इलेक्ट्रिक साइकिलों में लिथियम-आयन बैटरी लगाई है. जो एक बार फुल चार्ज होने पर तकरीबन 3 घंटे का समय लगता है.
इलेक्ट्रिक साइकिल्स को चार्ज करने के लिए आपको किसी ख़ास तरह के पावर प्लग की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि यह साइकिल किसी भी नॉर्मल पावर सॉकेट से आसानी से चार्ज हो जाती है. एक बाद फुल चार्ज होने के बाद इलेक्ट्रिक साइकिल 40 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकती है. जो यातायात के लिए काफ़ी सुविधाजनक साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये इलेक्ट्रिक कार करेगी टाटा मोटर्स का खेल खराब, इन बेहतरीन फीचर्स के साथ इस दिन हो रही लॉन्च