Lamborghini की ये धांसू कार हो गई लॉन्च, महज 2.8 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 की रफ्तार, अभी जानें कीमत

 
Lamborghini की ये धांसू कार हो गई लॉन्च, महज 2.8 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 की रफ्तार, अभी जानें कीमत

Lamborghini ने हालही में अपनी एक बेहतरीन कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. साथ ही आपको बता दें कि ये कार महज 2.8 सेकेंड में 100 कि रफ्तार भी पकड़ लेती है. जी हां आपने Lamborghini कार के बारे में तो सुना ही होगा. देश की सबसे मंहगी गाड़ियों में शुमार ये कार बहुत ही जानदार फीचर्स के साथ आती है. आपको बता दें कि इस कार के सिर्फ बेस मॉडल कि कीमत करीब 2 से 3 करोड़ होती है. इसीलिए कंपनी की इन कार को देश में बहुत ही कम देखा जाता है. लेकिन कंपनी ने अपनी इस कार को कुछ कम कीमत पर मार्केट में उतारा है. इसके फीचर्स देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

ये है नई Lamborghini कार

आपको बता दें कि Lamborghini ने Aventador को 2011 जिनेवा मोटर शो में पेश किया था. तब से एवेंटाडॉर अपनी अनूठी स्टाइलिंग और हाउलिंग-मैड नेचुरली एस्पिरेटेड वी12 इंजन के साथ सबसे प्रतिष्ठित सुपरकारों में से एक बन गया है. वाहन निर्माता का दावा है कि Giallo Auge कलर थीम में लॉन्च की गई Lamborghini Aventador LP 780-4 Ultimae Roadster सुपरकार SVJ के परफॉर्मेंस का इस्तेमाल करता है. साथ ही Aventador S के आकर्षक लुक को भी पीछे छोड़ती है. यह कूपे और रोडस्टर फॉर्म दोनों के डिजाइन और गतिशीलता को एक साथ लाने का भी दावा करती है.

WhatsApp Group Join Now
Lamborghini की ये धांसू कार हो गई लॉन्च, महज 2.8 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 की रफ्तार, अभी जानें कीमत
Image Credit- Lamborghini

769bhp और 720Nm के साथ Aventador का आखिरी एडिशन भी सबसे पावरफुल है. Lamborghini का मशूबर नेक-शैटरिंग सिंगल-क्लच गियरबॉक्स के जरिए सभी चार पहियों तक पावर भेजा जाता है. Aventador Ultimae 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 2.8 सेकेंड में पकड़ लेती है. और इस कार की टॉप स्पीड 355 किमी प्रति घंटा है. यह इसे अब तक की सबसे तेज और तेज रफ्तार से चलने वाली कारों में से एक बनाती है.

Lamborghini Aventador LP 780-4 Ultima Roadster की स्टाइलिंग होश उड़ाने वाली है. यह ज्यादा आक्रामक साइड स्कर्ट के साथ आगे और पीछे नए डिफ्यूजर जैसे मामूली बदलावों के साथ आती है. रियर प्रोफाइल में कुछ मिड-माउंटेड एग्जॉस्ट हैं जो Huracan STO की नकल करते हैं. साथ ही, इसमें कार्बन फाइबर रूफ पैनल का ऑप्शन भी मिलता है. ये छोटे-छोटे अनोखे स्टाइलिंग एलिमेंट्स सुपरकार को अपनी एक खास पहचान देते हैं. 

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुई नई Hyundai Venue 2022, नए लुक और एडवांस्ड तकनीक के साथ देगी जबरदस्त माईलेज

Tags

Share this story