देश में लॉन्च हुई ये धांसू cruiser bike, KTM की बढ़ेगी मुसीबत, अभी जानें कीमत

 
देश में लॉन्च हुई ये धांसू cruiser bike, KTM की बढ़ेगी मुसीबत, अभी जानें कीमत

भारतीय बाजार में हालही में एक बेहतरीन cruiser bike लॉन्च हो गई है. जिसके बाद से ही मार्केट में इस सेगमेंट में अपनी पैठ जमाए बैठी केटीएम की मुसीबत बढ़ सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हालही में Keeway ने अपनी एक शानदार cruiser bike K-Lite 250V को भारतीय मार्केट में उतार दिया है. इसमें कंपनी ने बेहद ही धांसू फीचर्स उपलब्ध कराएं है. साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको एक शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलेगा. साथ ही इस बाइक कि कीमत भी कंपनी ने कुछ ज्यादा नहीं रखी है. इसके साथ ही आपको इस बाइक को लेने के लिए एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध कराया जा सकता है.

ये है नई cruiser bike

आपको बता दें कि कंपनी ने नई Keeway K-Light 250V के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी. इस बाइक को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 10,000 रुपयए का भुगतान कर इसकी बुकिंग कर सकते हैं. जबकि डिलीवरी  भी जल्द शुरू हो जाएगी. यह ब्रांड भारत में मौजूद अपने सभी रिटेल स्टोर्स पर कंपनी के एक अन्य ब्रांड Benelli के साथ बेचा जाएगा. 

WhatsApp Group Join Now
देश में लॉन्च हुई ये धांसू cruiser bike, KTM की बढ़ेगी मुसीबत, अभी जानें कीमत
Image Credit- Keeway India

Keeway K-Light 250V cruiser bike में 249cc का V-ट्विन इंजन मिलता है. यह इंजन 8500 rpm पर 18.7 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 5500 rpm पर 19 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. और इंजन बेल्ट ड्राइव मैकेनिज्म के जरिए पीछे के पहिये को पावर देता है.

Cruiser bike स्मार्ट-टेक-इनेबल्ड सॉल्यूशन कीवे कनेक्ट के साथ आती है. सिम कार्ड के साथ इंटीग्रेटेड जीपीएस यूनिट KEEWAY एप्लिकेशन से जुड़ती है और बाइक की लोकेशन के बारे में बताती रहती है. ट्रैकिंग के अलावा, इस फीचर के अन्य फीचर हाइलाइट्स में रिमोट इंजन कट-ऑफ, जियो-फेंसिंग, राइड डेटा रिकॉर्डिंग, स्पीड लिमिटिंग और लोकेशन शेयरिंग शामिल हैं. कंपनी इस बाइक के साथ 2 साल की असीमित किमी की वारंटी स्टैंडर्ड तौर पर दे रही है. 

यह भी पढ़ें: Bajaj की ये धांसू बाइक को आज ही कर सकते हैं अपने नाम, कीमत है महज 15 हजार रुपए

Tags

Share this story