भारत में लॉन्च हुई ये शानदार double decker bus, जबरदस्त फीचर्स के साथ इस शहर से हुई है शुरुआत, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
भारत में लॉन्च हुई ये शानदार double decker bus, जबरदस्त फीचर्स के साथ इस शहर से हुई है शुरुआत, अभी जानें फुल डिटेल्स

भारतीय बाजार में एक बहुत ही बेहतरीन double decker bus को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बस में कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर्स उपलब्ध कराएं गए हैं. साथ ही आपको बता दें कि ये डबल डेकर बस इलेक्ट्रिक सेगमेंट की सबसे बेहतरीन बस मानी जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Ashok Leyland ने अपनी इस धांसू इलेक्ट्रिक double decker bus को मुंबई में लॉन्च किया गया है. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बस का उद्धाटन कीया है. साथ ही इस बस में बैठ कर उन्होंने इसका लुत्फ भी उठाया.

ऐसी बेहतरीन दिखती है ये double decker bus

आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार मुंबई में 200 इलेक्ट्रिक double decker buses का ऑर्डर मिला है और वह देश में इलेक्ट्रिक डबल-डेकर सेगमेंट में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है. 

भारत में लॉन्च हुई ये शानदार double decker bus, जबरदस्त फीचर्स के साथ इस शहर से हुई है शुरुआत, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Nitin Gadkari/Twitter

इस साल अप्रैल में, स्विच मोबिलिटी ने भारत और यूके में इलेक्ट्रिक बसों और हल्के कमर्शियल व्हीकल की एक सीरीज डेवल्प करने के लिए 300 मिलियन पाउंड के निवेश की घोषणा की थी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1560179400292704256

स्विच EiV 22 को भारत के लिए डिजाइन और डेवल्प किया गया है. कंपनी को विश्वास है कि EiV 22 पब्लिक ट्रांस्पोर्ट में सफलता हासिल करेगी. इसके साथ ही इस बस में कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही अब देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक बसों का ही चलन शुरु होने जा रहा है. Nitin Gadkari ने पहले ही कह रखा है कि वह देश में आने वाले सालों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को काफी बढ़ावा देंगे. सरकार भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी ज्यादा बढ़ावा दे रही है. साथ ही कई राज्य सरकार तो इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने पर लोगों को सब्सीडी भी उपलब्ध करा रही हैं.

यह भी पढ़ें: Hero की इस धांसू बाइक को अब बेहद ही कम कीमत में कर सकते हैं अपने नाम, माईलेज में है सबसे आगे, अभी जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story