ये धांसू electric SUV मार्केट में होने जा रही लॉन्च, रेंज है 400 से भी ज्यादा, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
बाजार में बहुत जल्द एक धाकड़ electric SUV लॉन्च होने जा रही है. इसके बाद से ही मार्केट का माहौल काफी गर्म हो चुका है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों कि डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. जिसको देखते हुए अब ज्यादातर कंपनियां सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही बनाने पर फोकस कर रही हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि भारतीय बाजार में अब Volvo भी अपनी एक शानदार electric SUV लॉन्च करने जा रहा है. जिसकी रेंज कि बात करें तो कंपनी ने इसमें करीब 418 किमी की धांसू रेंज उपलब्ध कराई है. साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
ये है बेहतरीन नई electric SUV
आपको बता दें कि ये electric SUV तगड़े तथा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद Volvo XC40 Recharge 418 किलोमीटर की रेंज देगी. यानी सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 400 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तय कर सकती है. प्राप्त जानकारी अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार में 78kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो लंबा बैकअप देने की क्षमता रखती है. इतना ही नहीं यह कार 150kw DC fast charging station तकनीक से लैस बताई गई है जो तकरीबन 28 मिनट में ही गाड़ी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है.
Volvo XC40 Recharge electric SUV में 660Nm पिक टॉर्क देने की ताकत रखती है तथा इस कार की पावर 408hp तक जाती है. कंपनी के मुताबिक XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी कार सिर्फ 4.9 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. अन्य फीचर्स पर गौर करें तो इसमें 12.3-इंच ड्राइवर फुली डिजिटल स्क्रीन और एक 9.0-इंच वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा.
वहीं वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स इस कार में मौजूद होंगे.पावर के साथ-साथ इस Volvo XC40 Recharge कार को एडवांस भी बनाया जा रहा है जिसमें Best-in-class navigation, Google Assistant, Google Pla, App remote services और Harman Kardon Premium Sound system जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.