Lambretta का ये धांसू स्कूटर फिर से देगा मार्केट में दस्तक, जबरदस्त फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ इतनी होगी कीमत

Lambretta भारतीय बाजार में अपने इस स्कूटर के साथ ही एक बार फिर से वापसी करने जा रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Lambretta भारतीय मार्केट में अपना एक धांसू scooter लॉन्च करने जा रहा है. साथ ही इस स्कूटर को कंपनी बेहद ही स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में पेश कर सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर कि एक्स शोरुम कीमत करीब 60 से 70 हजार रुपए के बीच हो सकती है. लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की गई है.
ऐसा होगा Lambretta का ये धांसू स्कूटर
आपको बता दें कि Lambretta ईवी प्रोडक्शन के लिए नई फैक्ट्री को भी लगाएगी. कंपनी का कहना है कि इस नई फैक्ट्री की क्षमता लगभग 1 लाख यूनिट की होगी और इससे 5000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. कंपनी मानेसर में नई फैक्ट्री लगाएगी और स्कूटरों के स्थानीयकरण पर काम Q1, 2024 में शुरू होगा.

वही इस मामले में Lambretta ब्रांड के ऑनर और इनोसेंटी एसए के बोर्ड के सदस्य वाल्टर शेफराहन ने कहा कि ग्रुप इंडियन मार्केट पर कब्जा करने के लिए बर्ड ग्रुप के साथ अगले 5 वर्षों में 200 मिलियन डॉलर से ज्यादा की इंवेस्टमेंट करेगी.
नए स्कूटरों को हाई-एंड मॉडल के तौर पर लाया जाएगा. ज्वाइंट वेंचर में Lambretta का 51% हिस्सा है, जबकि बाकि 49% बर्ड ग्रुप द्वारा अधिग्रहित किया गया है. कंपनी 2023 की शुरूआत में सीबीयू और एसकेडी मॉडल लॉन्च करेगी. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन स्कूटर लेने कि सोच रहे हैं तो ये धांसू स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: MG Motors की ये छोटी सी कार मार्केट में धमाल मचाने को है तैयार, एडवांस्ड फीचर्स के महज इतनी सी होगी कीमत