जून में धूम मचाने उतरेगी Lexus की ये शानदार SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ इतनी होगी कीमत
Lexus की कार को लगभग सभी लोग जानते होंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि Lexus अपनी बेहतरीन एसयूवी के लिए जानी जाती है. साथ ही कंपनी अपनी लग्जरी कार में काफी नए तकनीक का ही इस्तेमाल करती है. जिससे इस कार कि कीमत हमेशा कुछ ज्यादा ही रहती है. हालांकि इस कार कि टारगेट ऑडियंस उच्च वर्ग के लोग ही होते हैं. लेकिन अब आपको बता दें कि जून में Lexus की एक धांसू एसयूवी मार्केट में उतरने वाली है. एक्पर्ट्स के मुताबिक इस कार में कंपनी काफी एडवांस्ड फीचर्स देने वाली है. साथ ही कंपनी ने इस कार कि कीमत कम रखने का मन बनाया है. जिससे अब Lexus की कार हर वर्ग का इंसान खरीद सके. हालांकि कंपनी कि ओर से अभी ऐसी कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की गई है.
ये होगी नई Lexus SUV
आपको बता दें कि इस कार के फीचर्स की बात करें SUV तो दोनों तरफ एल-आकार के DRL के साथ LED हेडलाइट्स, एक बड़ा फ्रंट ग्रिल और बढ़े हुए बम्पर-माउंटेड इंटेक मिलते हैं. Lexus RX के पावरट्रेन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें Lexus NX की तरह हाइब्रिड इंजन को शामिल किया जा सकता है. Lexus NX में 2.5 लीटर के 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया गया है. यह इंजन 244hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इंजन में 6 गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.
अपकमिंग मॉडल के इंजन की तरह ही फीचर्स भी NX के समान हो सकते हैं. नए RX में 9.0-इंच या वैकल्पिक 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिल सकता है और लेक्सस सेफ्टी सिस्टम 2.5 सूट से लेकर ADAS सुविधाओं तक मिलने की संभावना है. इसके अलावा मौजूदा मॉडल की तरह, नए RX को भी 7-सीटर के रूप में आने की उम्मीद है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि लेक्सस इंडिया फेसलिफ़्टेड RX 450hL को 1.11 करोड़ रुपए में पेश करती है. और अपकमिंग मॉडल को प्रीमियम कीमत पर आने की उम्मीद है. लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला Audi Q7, BMW X5 और Mercedes GLE से होगा.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये 7 सीटर कार को आज ही अपने घर ले आएं, वो भी महज कुछ ही रुपए में, जानें ये धांसू ऑफर