देश के साथ विदेशों में भी इस Mahindra car का हुआ बोलबाला, लोग इसे खरीदने के लिए हो रहे बेकरार, अभी जानें इसकी फुल डिटेल्स
भारतीय Mahindra car ने इस बार देश के साथ ही विदेशो में भी अपना लोहा मनवा लिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mahindra ने हालही में अपनी एक धांसू कार Scorpio N को मार्केट में उतारा था. जिसके बाद से लोग इस कार के दीवाने हो गए हैं. इस कार कि देश के साथ साथ विदेशों में खूब डिमांड देखी जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहद ही बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. जिसे देख लोग इस कार को खरीदने के लिए बेताब हो रहे हैं. साथ ही कंपनी कि ये कार सुरक्षा के मामले में भी काफी फिट बैठती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Mahindra ने अपनी नई Scorpio N कि एक्स शोरुम कीमत करीब 12 लाख रुपए रखी है.
यहां भी बढ़ी Mahindra car कि डिमांड
आपको बता दें कि पाकिस्तान में लोगों से Mahindra Scorpio की कीमत पूछे जाने पर वह इसकी कीमत 80 लाख पीकेआर से 1 करोड़ पीकेआर बताते हुए दिख रहे है. इसके बाद जब एंकर ने भारत में इसकी कीमत 14 लाख रुपए बताई तो वहां लोग हैरान रह गए. भारत के 1 रुपए की कीमत पाकिस्तानी में 2.59 रुपए के बराबर है. ऐसे में वहां इसके बेस मॉडल की कीमत अभी के लिहाज से 31 लाख पाकिस्तानी रुपए होती.
Mahindra Scorpio N के शुरुआती पेट्रोल वैरिएंट Z2 की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए है. जबकि पेट्रोल में टॉप वैरिएंट Z8L की कीमत 18.99 लाख रुपए है. ये सभी 2 व्हील ड्राइव वैरिएंट हैं. कंपनी पेट्रोल में फोर व्हील ड्राइव की कीमत 21 जुलाई को जारी करेगी. पेट्रोल में 5 वैरिएंट आएंगे. अभी इसमें 2WD वैरिएंट शामिल नहीं हैं.
Scorpio N के शुरुआती डीजल वैरिएंट Z2 की एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपए है. जबकि पेट्रोल में टॉप वैरिएंट Z8L की कीमत 19.49 लाख रुपए है. ये सभी 2 व्हील ड्राइव (2WD) वैरिएंट हैं. कंपनी पेट्रोल में फोर व्हील ड्राइव (4WD) की कीमत 21 जुलाई को जारी करेगी. डीजल में भी 5 वैरिएंट आएंगे. अभी इसमें 2WD वैरिएंट शामिल नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: इस Electric Scooter ने मार्केट में किया धमाल, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत भी है बेहद कम