Mercedes की ये कार Tata Nexon के आगे हो गई फेल, अब कंपनी कर सकती है कुछ ऐसा, अभी जानें विस्तार में

 
Mercedes की ये कार Tata Nexon के आगे हो गई फेल, अब कंपनी कर सकती है कुछ ऐसा, अभी जानें विस्तार में

Mercedes की ये कार टाटा मोटर्स की Tata Nexon के आगी फेल होते हुए नजर आ रही है. जी हां दरहसल आपको बता दें कि Mercedes Benz EQC अभी हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई थी. कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक सेगमेंट में पेश किया था. लेकिन ये कार टाटा नेक्सन के आगे ज्यादा टिक नहीं पाई. एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा नेक्सन ने Mercedes Benz EQC और MG motors की ZS को बहुत पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही Tata Nexon अब भारतीय बाजार की बेताश बादशाह बन चुकी है.

ये है Tata Nexon और Mercedes Benz EQC के फीचर्स

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई टाटा नेक्सन ईवी मैक्स को मार्केट में पेश किया था. और अब इस कार ने Mercedes-Benz EQC और MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही टाटा नेक्सन ईवी मैक्स आपको महज 18 लाख में मिल जाती है.

Mercedes की ये कार Tata Nexon के आगे हो गई फेल, अब कंपनी कर सकती है कुछ ऐसा, अभी जानें विस्तार में
Image Credit- Tata motors

और रेंज की बात करें तो आपको एक बार चार्ज में टाटा नेक्सन ईवी मैक्स आपको 437 किमी का बेहतरीन रेंज उपलब्ध कराती है. जो आपको एमजी जेडएस और मर्सीडीज बेंज में इतने सस्ते में नहीं मिल पाएगा. इसके साथ ही आज आपको बताते हैं कि लग्जरी रेंज में कौन सी इलेक्ट्रिक कार सबसे बेस्ट है.

WhatsApp Group Join Now

Audi e-tron

भारतीय बाजार में Audi e-tron को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. अभी इसके तीन मॉडल ई-टॉर्न 50, ई-टॉर्न 55 और ई-टॉर्न स्पोर्टबैक बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इन वैरिएंट की कीमत 99.99 लाख, 1.16 करोड़ और 1.18 करोड़ रुपए रखी गई है. Audi e-tron 50 में कंपनी द्वारा 71 kWh का बैटरी पैक मिलता है और 313 bhp पावर और 408 nm का टॉर्क जनरेट करने वाला मोटर दिया गया है. सिंगल चार्ज में यह 379 Km का रेंज देती है. ई-टॉर्न 55 और ई-टॉर्न स्पोर्टबैक में 91 kWh बैटरी पैक के साथ 408 bhp का पावर और 664 nm का टॉर्क वाला मोटर दिया गया है. सिंगल चार्ज में यह 484 Km का रेंज देता है.

Jaguar I Pace

भारतीय बाजार में जगुआर ने अपनी पहली जगुआर आई पेस Jaguar I Pace लॉन्च किया गया था. अभी इसके तीन वेरिएंट H, SE, HSE बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. जगुआर i पेस में कंपनी द्वारा 90 kWh का बैटरी पैक मिलता है. और 400 bhp पावर और 696 nm का टॉर्क जनरेट करने वाला मोटर दिया गया है. सिंगल चार्ज में यह 470 Km का रेंज देती है.

यह भी पढ़ें: इस नई KTM का धांसू लुक देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने, अभी मिल रही मात्र 7 हजार रुपए में, जानें फुल डिटेल्स

Tags

Share this story