दो electric scooter कि रेंज कवर करता है ये एक स्कूटर, अभी जानिए इसकी माईलेज और फीचर्स

 
दो electric scooter कि रेंज कवर करता है ये एक स्कूटर, अभी जानिए इसकी माईलेज और फीचर्स

भारतीय बाजार में electric scooter कि मांग पिछले कुछ महीनों से बहुत बढ़ी है. इसी को देखते हुए इस कंपनी ने अपनी बेहतरीन माईलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में पेश कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में पहले से मौजूद हीरो और ओला जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों को ये स्कूटर काफी कड़ी टक्कर दे सकता है. दरहसल ये बेहतरीन electric scooter चाइना कि कंपनी Horwin ने लॉन्च किया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये शानदार स्कूटर दो स्कूटरों कि रेंज एकेले ही कवर कर लेता है. इसका मतलब ये है कि ये आपको बहुत ही गजब का माईलेज देगा.

शानदार फीचर्स से लैस है ये electric scooter

कंपनी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने काफी एडवांस्ड फीचर्स दिए हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए मॉडल में सिर्फ एक बड़ा बदलाव दिखा है. जो इसके अगले हिस्से में लगा नया विंड डिफ्लैक्टर है. स्कूटर के साथ पहले जैसा ट्विन LED हेडलाइट दिया गया है. जो काफी आकर्षक नजर आ रहा है. पुराने मॉडल के मुकाबले 2022 हॉर्विन SK3 को मैक्सी स्कूटर जैसा बनाया गया है और इसके सभी पुर्जे भी इसी राह में बनाए गए हैं. हॉर्विन ने नए SK3 को ना सिर्फ 300 किमी प्रति चार्ज तक शानदार रेंज दी है. इन हाइटेक फीचर्स में फुल टीएफटी स्पीडोमीटर पैनल शामिल है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now
दो electric scooter कि रेंज कवर करता है ये एक स्कूटर, अभी जानिए इसकी माईलेज और फीचर्स
Image Credit- Horwin

बाकी फीचर्स में क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट की लॉक सिस्टम और कॉम्बिनेशन ब्रेकिंग सिस्टम आते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल भार 115 किग्रा है और ये 3.1 किलोवाट मोटर के साथ आता है. 2022 हॉर्विन SK3 को मिला 72 वी 36एएच लिथिसम-आयन बैटरी पैक कुल 6.2 किलोवाट ताकत बनाता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है. कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 4 लाख रुपए रखी है. हालांकि कंपनी के इस स्कूटर के भारतीय मार्केट में उतरने पर अभी संसय बना हुआ है.

यह भी देखें: ये है देश कि सबसे पहली इलेक्ट्रिक Cruiser Bike, रॉयल एनफिल्ड की बाइक्स को देगी टक्कर, एक चार्ज में चलेगी इतना, अभी देखें विडियो

Tags

Share this story