इस electric car ने Tata Nano को भी कर दिया फेल, इतनी छोटी कार में हैं गजब के फीचर्स, अभी जानें कीमत

 
इस electric car ने Tata Nano को भी कर दिया फेल, इतनी छोटी कार में हैं गजब के फीचर्स, अभी जानें कीमत

भारतीय बाजार में इस electric car ने दसत्क देते ही लोगों का दिल जीत लिया है. साथ ही इस electric car को देख लोग इसके दीवाने हो चुके हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि अब मार्केट में Tata Nano से भी छोटी एक electric car आ गई है. जो मार्केट को अपनी ओर काफी आकर्षित कर रही है. साथ ही कंपनी ने इसमें बेहतरीन फीचर्स भी दिए हैं. इसके अलावा कंपनी ने इसे बहुत ही धांसू रेंज के साथ बाजार में पेश किया है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि Microlino नाम से एक शानदार electric car मार्केट में आ गई है. अब ऐसा कयाल लगाया जा रहा है कि ये कार Tata Nano का खेल पूरी तरह से खराब कर सकती है.

ऐसी है ये नई electric car

आपको बता दें कि इस आकर्षक electric car का वजन केवल 535 किलो है और रेंज 230 किलोमीटर तक है. खास बात है कि यह 90km/h तक की स्पीड से दौड़ सकती है. इसके बेस मॉडल में 115 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है. कंपनी के अनुसार शहर में कार चलाने वाला कोई व्यक्ति इसे लगभग एक हफ्ते तक सिंगल चार्ज में इस्तेमाल कर सकता है. 

WhatsApp Group Join Now
इस electric car ने Tata Nano को भी कर दिया फेल, इतनी छोटी कार में हैं गजब के फीचर्स, अभी जानें कीमत
Image Credit- Microlino

यह यूरोप का एक Class L7e electric car है जिसका मतलब है कि तकनीकी रूप से यह चार पहियो वाली साइकिल है लेकिन एक कॉम्पेक्ट कार की तरह डिजाइन की गई है. इसमें यूनीबॉडी चेसिस, छोटी बैटरी और नाम मात्र कार्बन फुटप्रिंट है. इसके 90 प्रतिशत कॉम्पोनेंट्स यूरोप में बनाए जाते हैं. व्हीकल के लिए 30 हजार रिजर्वेशंस पहले ही हो चुके हैं. सबसे पहले इसे स्विट्जरलैंड में उपलब्ध करवाए जाने के आसार हैं. कीमत लगभग 12 लाख रुपए हो सकती है.

स्विस कस्टमर्स के लिए इसकी डिलीवरी गर्मियों में शुरू होगी जबकि यूरोप के दूसरे हिस्सों में उसके बाद शुरू होगी. इस कार को इटली के तुरीन में कंपनी की फैसिलिटी में बनाया जा रहा है. प्लांट इसके उत्पादन की क्षमता को 1500 व्हीकल प्रति वर्ष से बढ़ाकर 10 हजार व्हीकल प्रति वर्ष तक कर सकता है

यह भी पढ़ें: Kawasaki इस दिन लॉन्च कर रही अपनी सबसे धाकड़ बाइक Ninja 400, लुक देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, देखिए कीमत

Tags

Share this story