Bajaj Pulsar का ये नया मॉडल करेगा धमाल, कंपनी ने बताया इस दिन हो रही लॉन्च
Bajaj Pulsar ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर चुकी है. इसके साथ ही Bajaj Pulsar को देश में लोगों ने काफी पसंद भी किया है. इसके पॉवर, परफार्मेंस और माईलेज के चलते लोगों ने इस बाइक पर काफी भरोसा जताया है. और बाइक ने लोगों कि उम्मीदों को बरकरार भी रखा है. इसी कड़ी में आज हम बताने जा रहे हैं कि Bajaj ने अपनी एक नई Pulsar को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का मूड बना लिया है. इसके साथ ही कंपनी अब इसको एक नए अवतार में पेश करने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई Bajaj Pulsar को पुरानी पल्सर से काफी एडवांस्ड और स्टाइलिश रुप दिया है.
ये है नई Bajaj Pulsar
आपको बता दें कि नई N160 का पुणे के पास चाकन में परीक्षण किया गया. जहां कंपनी का विनिर्माण संयंत्र स्थित है. नई बाइक बनने के लिए तैयार दिखती है. बॉडी पैनल, लाइट बल्ब और टेल सेक्शन डिजाइन के मामले में Pulsar N250 के समान हैं.
सक्रिय लेंस और एलईडी डीआरएल सामने बाइक रोशनी के साथ प्रदान किए जाते हैं. जबकि एलईडी संकेतक के बजाय बल्ब प्रदान किए जाते हैं. युवा ग्राहकों के लिए कई तरह की सीटें, एलईडी रियर लाइट और स्पोर्टी राइड दी जाती हैं. नई Bajaj Pulsar N160 को पल्सर N250 के समान प्रारूप में पेश किया जा सकता है. अद्यतन 160cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के अपवाद के साथ जो 17 bhp की शक्ति और 14.6Nm का टार्क पैदा करता है.
नया पल्सर इंजन पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होगा. आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक देने के साथ ही कंपनी ने एक ABS लगाया है.
यह भी पढ़ें: Mahindra की इस कार के स्पोर्टी लुक ने सबको कर दिया हैरान, इसके आगे अब सारी गाड़ियां हो गईं फेल, जानें डिटेल्स