इस छोटे हाथी में हैं लग्जरी कार जैसे फीचर्स, लोग देख कर हो रहे हैरान, अभी देखिए Tata के इस मिनी ट्रक की डिटेल्स

 
इस छोटे हाथी में हैं लग्जरी कार जैसे फीचर्स, लोग देख कर हो रहे हैरान, अभी देखिए Tata के इस मिनी ट्रक की डिटेल्स

Tata motors के इस छोटे हाथी में इतने बेहतरीन फीचर्स दिए हुए हैं कि इस मिनी ट्रक के आगे लग्जरी कार भी फेल हो जाए. जी हां Tata motors के मिनी ट्रक टाटा ऐस में कंपनी ने इतने शानदार फीचर्स दिए हैं कि आप भी देख कर हैरान हो जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस मिनी ट्रक में पोर्टेबल चार्जर तक दे रखा है. कंपनी के अनुसार इस धांसू मिनी ट्रक कि डिलीवरी साल के अंत तक शुरु हो जाएगी. हालही में कंपनी ने इस ट्रक के इंटीरियर कि फोटोज शेयर की थीं. जिसमें ये छोटा हाथी काफी अदभुत लग रहा था.

इन लग्जरी फीचर्स से है लैस Tata का ये मिनी ट्रक

Tata के इस छोटे हाथी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसमें रेडियो, USB, ब्लूटूथ और ऑक्स कनेक्टिविटी मिलती है. फोन चार्जिंग के लिए इसमें 5 वोल्ट के दो USB पोर्ट दिए हैं. स्क्रीन पर सीट बेल्ट की जानकारी भी मिलती है. इसमें फोन की बैटरी, नेटवर्क की डिटेल भी दिखती है. गाड़ी मे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम को डैश के सेंटर में लगाया गया है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी डिजिटल लुक के साथ आता है. इसमें टाइम, ड्राइविंग मोड, बैटरी रिमायंडर, बैटरी चार्जिंग भी जानकारी भी मिलती है. इसमें नीचे की तरफ की कई छोटे-छोटे आइकॉन दिए हैं. जो अलग-अलग जानकारियां देंगे.

WhatsApp Group Join Now
इस छोटे हाथी में हैं लग्जरी कार जैसे फीचर्स, लोग देख कर हो रहे हैरान, अभी देखिए Tata के इस मिनी ट्रक की डिटेल्स
Image Credt- Tata motors

इसमें रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. ड्राइविंग के लिए इसमें एक स्विच मिलता है, जिसमें ड्राइविंग, न्यूट्रल, रिवर्स मोड दिए हैं. Ace EV टाटा मोटर्स का EVOGEN पावरट्रेन वाला पहला प्रोडक्ट है. ये सिंगल चार्ज पर 154Km की सर्टिफाइड रेंज देता है. इसमें 21.3 kWh का पावरफुल बैटरी पैक दिया है, जो 36Bhp की पावर और 130Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. ड्राइविंग रेंज को बढ़ाने के लिए इसमें एक एडवांस बैटरी कूलिंग सिस्टम और रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. कंपनी ने इस कमर्शियल व्हीकल को 17 साल पहले लॉन्च किया था. भारतीय बाजार में ये व्हीकल छोटा हाथी के नाम से पॉपुलर है.

यह भी पढ़ें: ये है देश का सबसे सस्ता Scooter, एंटी थेफ्ट फीचर के साथ मात्र इतनी है इसकी कीमत, अभी देखें देता है जबरदस्त रेंज

Tags

Share this story