Ducati की ये धाकड़ बाइक मार्केट में हुई लॉन्च, गजब के फीचर्स के साथ अब होगा युवाओं के दिलों पर राज, अभी जानें कीमत
Ducati ने हालही में भारतीय बाजार में अपनी एक बहुत ही जबरदस्त बाइक को लॉन्च किया है. जिसके बाद से ही मार्केट में काफी हलचल देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को स्पोर्ट्स सेगमेंट में उतारा है. जिसके बाद से ही Kawasaki और KTM जैसी कंपनियों के पसीने छूटने लगे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक में अब तक के सबसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराएं है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Ducati ने अपनी नई Scrambler 800 Urban को मार्केट में उतारा है. जिसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 11.50 लाख रुपए रखी है.
इन धांसू फीचर्स से लैस है ये नई Ducati बाइक
आपको बता दें कि Ducati Scrambler 800 Urban बाइक में कंपनी ने एल ट्विन एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 803 सीसी का इंजन लगाया है. इसमे लगे इंजन की क्षमता 8,250rpm पर 72 बीएचपी की अधिकतम पावर और 5,750rpm पर 66.2 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की है.
इस बाइक में हाइड्रॉलिक के जरिए नियंत्रित स्लिपर और सेल्फ-सर्वो वेट मल्टी-प्लेट क्लच लगाया गया है साथ ही इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ कंपनी ने जोड़ा है. इस बाइक में बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट व्हील में 330mm का डिस्क और रियर व्हील में 245mm का डिस्क लगाया गया है.
यह Ducati bike लंबी यात्रा और उबड़ खाबड़ रास्तों पर बरे आराम से चल सकता है. इस बाइक में कंपनी ने लो हैंडलबार लगाया है जिससे आरामदायक सफर करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही इसमे 17 इंच का स्पोक व्हील कंपनी उप्लब्ध कराती है. बाइक में नंबर प्लेट को साइड माउंटेड स्टाइल में लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: Honda का ये ऑफर आपको भी कर देगा खुश, महज 19 हजार में दे रही इस शानदार बाइक को खरीदने का मौका