Mahindra की इस धाकड़ कार में है गजब के एडवांस्ड फीचर्स, देती है शानदार माईलेज, अभी जानें कीमत

Mahindra ने हालही में भारतीय बाजार में अपनी एक शानदार कार को लॉन्च किया है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने बेहद ही धांसू फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही इस कार में कंपनी ने जबरदस्त माईलेज भी दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mahindra ने अपनी नई धाकड़ कार Scorpio Classic को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. साथ ही इस कार में कंपनी ने बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 14 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही इस कार को खरीदने के लिए मार्केट में लोगों की होड़ भी देखी जा रही है.
ऐसी है ये नई Mahindra Scorpio Classic
आपको बता दें कि Mahindra Scorpio Classic में एक ऑल-एल्युमिनियम लाइटवेट GEN-2 mHawk इंजन दिया है, जो 97 kW का पावर और 300 Nm का टार्क पैदा करता है. केवल 1000 rpm पर पर्याप्त 230 Nm का लो-एंड टॉर्क जनरेट करता है. इसका इंजन 55 किलो हल्का है. पिछले मॉडल को ऑपरेट करने वाले इंजन की तुलना में 14% अधिक इफिशियंसी देता है. ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में एक नया सिक्स-स्पीड केबल शिफ्ट दिया गया है.

Scorpio Classic को नई बोल्ड ग्रिल के साथ हुड स्कूप, मस्कुलर बोनट और नए ट्विन-पीक्स लोगो द्वारा अलग किया जा सकता है. इसमें स्कॉर्पियो के सिग्नेचर टावर LED टेल लैंप्स और नए R17 डायमंड-कट अलॉय व्हील्स के साथ नए DRLs दिए हैं, जो इसके लुक को बेहतर बनाते हैं.
स्कॉर्पियो का इंटीरियर हमेशा की प्रीमियम रहा है. ऐसे में न्यू क्लासिक मॉडल में को कंपनी और ज्यादा अट्रैक्टिव बना दिया है. स्कॉर्पियो क्लासिक को नई टू-टोन बेज-एंड-ब्लैक इंटीरियर थीम, क्लासिक वुड पैटर्न कंसोल और प्रीमियम क्विल्टेड अपहोल्स्ट्री नेक्स्ट लेवल पर ले जाती है. गाड़ी में फोन मिररिंग और अन्य मॉर्डन फंक्शनेलिटी वाला नया 22.86cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो महींद्रा की ये धाकड़ कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.