एसयूवी सेगमेंट में तहलका मचाने आ रही है Renault की ये दमदार कार, जानिए इसके फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स

 
एसयूवी सेगमेंट में तहलका मचाने आ रही है Renault की ये दमदार कार, जानिए इसके फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स

Renault Arkana: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग तेजी से बढ रही है इसलिए इस सेगमेंट में अब सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी शानदार और सस्ती SUV लॉन्च कर रही है. फिलहाल देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में TATA Nexon का दबदबा कायम है अब Nexon को टक्कर देने के लिए Renault नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है. Renault की अपकमिंग एसयूवी का नाम Arkana है और भारत में इस एसयूवी की टेस्टिंग भी शुरू हो गई है और उम्मीद है कि, Renault Arkana को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इस एसयूवी के धांसू फीचर्स..

Renault Arkana लुक और फीचर्स

भारत में Renault Arkana कूपे स्टाइल के साथ आ सकती है ये कॉम्पैक्ट एसयूवी दिखने में काफी स्टाइलिश होगी और अन्य कॉम्पैक्ट SUVs से लंबी होगी. Arkana कॉम्पैक्ट एसयूवी में एलईडी DRLs के साथ स्टाइलिश टेललैंप देखने को मिलेगी. फिलहाल Renault Arkana के इंटीरियर और फीचर्स का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि, ये एसयूवी कई सारे लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी.

WhatsApp Group Join Now

इंजन की बात करें तो Renault Arkana के भारतीय वेरिएंट में इंटरनेशनल मॉडल की तरह ही 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगी. Arkana कॉम्पैक्ट एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश कर सकती है. उम्मीद है कि, भारत में Renault Arkana की कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है.

इन एसयूवी से होगी टक्कर

भारत में Renault Arkana कॉम्पैक्ट एसयूवी की सीधी टक्कर TATA Nexon, Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी एसयूवी से होगा. नई Renault Arkana एसयूवी 4.5-मीटर लंबी, 1.8-मीटर चौङी और 1.5-मीटर ऊंची होगी.

यह भी पढें: अब महंगे पेट्रोल से पाएं छूटकारा: स्कूटर में लगाएं ये CNG Kit फिर देगा 130KM का माइलेज, जानिए कितना आएगा खर्च

Tags

Share this story