Skoda की इस धाकड़ कार ने मार्केट में की एंट्री, 600 से ज्यादा के रेंज के साथ Tata Nexon EV Max की हुई छुट्टी, अभी जानें डिटेल्स

 
Skoda की इस धाकड़ कार ने मार्केट में की एंट्री, 600 से ज्यादा के रेंज के साथ Tata Nexon EV Max की हुई छुट्टी, अभी जानें डिटेल्स

Skoda ने भारतीय बाजार में अपनी एक बेहद ही बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है. जिसके बाद से ही इस धांसू कार कि मार्केट में काफी चर्चाएं चल रही हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी उपलब्ध कराई है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Skoda ने हालही में अपनी एक धाकड़ इलेक्ट्रिक कार Vision 7S को भारतीय मार्केट में पेश किया है. आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने करीब 600 किमी की बेहतरीन रेंज भी उपलब्ध कराई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार में बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं.

ऐसे फीचर्स से लैस है ये नई Skoda इलेक्ट्रिक कार

आपको बता दें कि ये Skoda कार VAG प्लेटफॉर्म का अंतिम इलेक्ट्रिक उत्पाद हो सकती है. इसके बाद कंपनी नए एसएसपी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करेगी. इलेक्ट्रिक कार को नए नाम के बैज के तहत उतारा जा सकता है. कम्पनी का लक्ष्य इस दशक के अंत तक एक नई इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को तैयार करना है.

WhatsApp Group Join Now
Skoda की इस धाकड़ कार ने मार्केट में की एंट्री, 600 से ज्यादा के रेंज के साथ Tata Nexon EV Max की हुई छुट्टी, अभी जानें डिटेल्स
Image Credit- Skoda

वहीं Skoda Vision 7S के खासियत पर नजर डालें तो  कंपनी पहले की जैसी कारों के मुकाबले खास बनाया है. Skoda Vision 7S में कंपनी ने पुराने लोगो को हटा दिया है तथा अब सीधा कंपनी का नाम ही गाड़ी पर लिखा गया है. इसमें आपको T शेप वाले हेडलैंप्स और टेललैंप्स मिलते हैं.

इसमें आपको डोर हैंडल्स Flush डिजाइन वाले मिलते हैं. इसके अलावा आपको इसमें 14.6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा टू-स्पोक डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील भी इसमें दिया गया है. 8.8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी इसमें दिया गया.

यह भी पढ़ें: अब पहाड़ों पर जाना हुआ आसान, मात्र 24 हजार में करें इस बेहतरीन Sports Bike को अपने नाम

Tags

Share this story