मार्केट में आने वाली है ये दमदार solar car, गजब के फीचर्स के साथ अब एक चार्ज में चलेगी इतने किलोमीटर, अभी जानें कीमत

 
मार्केट में आने वाली है ये दमदार solar car, गजब के फीचर्स के साथ अब एक चार्ज में चलेगी इतने किलोमीटर, अभी जानें कीमत

भारतीय बाजार में एक बेहद ही धांसू solar car लॉन्च होने वाली है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस गाड़ी में आपको जानदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि The Sion देश में अपनी एक जानदार solar car लॉन्च करने जा रही है. जिसको अब आप धूप से चार्ज करके आसानी से सैकड़ो किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकेंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स देने जा रही है. जो आपको सिर्फ लग्जरी कार में ही देखने को मिलता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि एक्स शोरुम कीमत करीब 21 लाख रुपए तक हो सकती है.

ऐसी होगी ये बेहतरीन solar car

आपको बता दें कि इस कार में कुल 456 Solar cell हैं जो एक हफ्ते में लगभग 112 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकते हैं. यह कार की बैटरी रेंज से अलग है और अगर कार की बैटरी रेंज की बात की जाए तो इस की बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 300 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान कर सकती है.

WhatsApp Group Join Now
मार्केट में आने वाली है ये दमदार solar car, गजब के फीचर्स के साथ अब एक चार्ज में चलेगी इतने किलोमीटर, अभी जानें कीमत
Image Credit- Sono motors

हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस solar car के परफॉर्मेंस से संबंधित कोई भी जानकारी सांझा नहीं की है. कंपनी ने पुरे 7 सालों में The Sion की करीब 2.5 लाख यूनिट्स को तैयार करने की योजना बनाई है.

इस के साथ साथ ही बताया जा रहा है कि इस कार के लिए पहले से ही करीब 19 हजार तक की बुकिंग हो चुकी है और इस कार की बुकिंग राशि 2,225 डॉलर है. एक्सटेंडेड रेंज The Sion में सोलर पैनल के चलते हो सकती है, लेकिन पूरी जानकारी इस कार के आने पर ही साफ हो पाएगी.

यह भी पढ़ें: MG Motors की इस धाकड़ कार का टीजर जारी, बेहद ही स्टाइलिश लुक के साथ हैं जबरदस्त फीचर्स, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story