मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाली है ये दमदार SUV, Maruti Suzuki का होगा पत्ता साफ
भारतीय बाजार में अभी कई SUV मौजूद हैं जो आपको शानदार परफार्मेंस देने में सक्षम है. इसके साथ ही आपको बता दें कि अब मार्केट में ऐसी धांसू SUV आने वाली है जिसको देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां दरअसल होंडा अपनी नई जनरेशन की एक धांसू एसयूवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. आपको बता दें कि कंपनी अपनी नई जनरेशन की होंडा सीआर वी को भारतीय बाजार में उतारने का मन बना चुकी है. इसके फीचर्स और स्टाइलिश लोगों को काफी पसंद आ सकते हैं.
ये है नई Honda SUV
Honda CR V 2022 को कंपनी की जानी पहचानी डिजाइन स्टाइल पर आधारित होने वाली है. और इसके चेहरे को पहले से दमदार और धासू बनाया गया है. वहीं मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई SUV Honda CR V का फेस बहुत अलग है. और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साइज में भी नई SUV मौजूदा मॉडल से बड़ी होने वाली है.
अनुमान है कि पिछले मॉडल की तुलना में नई कार 132 मिमी ज्यादा लंबी और 13 मिमी ज्यादा हाईट होने वाली है. वहीं इसकी चौड़ाई को 1 मिमी से कम किया गया है. नई SUV की लंबाई 4,703 मिमी, चौड़ाई 1,866 मिमी और हाईट 1,680 मिमी की होगी. व्हीलबेस की बात करें तो ये 39 मिमी से बढ़कर अब 2,701 मिमी की होने वाली है.
लुक की बात करें तो 2022 Honda CR V के पहले जैसा ब्लैक हेक्सागोनल रेडिएटर ग्रिल दिया गया है. जो पहले से ही एचआर-वी में देखने को मिलती है. SUV के अगले और पिछले बंपर्स को पैना लुक दिया गया है. इसमें 10 स्पोक वाले अलॉय व्हील्स दी गई है. इस व्हील के वजह से इसका लुक और भी दमदार हो गया है. व्हीलबेस बढ़ने से यह निश्चित हो गया है कि नई कार की तीसरी पंक्ति में बैठने वालों को अब पहले से ज्यादा आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलने वाली है. छठी जनरेशन Honda CR V के साथ सिर्फ पेट्रोल इंजन में मिलने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: पैट्रोल डीजल की झंझट खत्म, आज ही अपनी Car को इलेक्ट्रिक में कराएं कन्वर्ट, वो भी महज इतने में