Maruti Suzuki भारतीय मार्केट में बहुत ही जल्द अपनी एक धाकड़ SUV पेश करने जा रही है. जिसके बाद से ही इस कार कि चर्चाएं मार्केट में शुरु हो गई हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बहेद ही धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki बहुत ही जल्द अपनी बेहतरीन एसयूवी Jimny को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इस कार कि सबसे खास बात ये है कि ये 5 डोर कार होने वाली है. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. साथ ही आपको बता दें कि इस कार के एंट्री से महींद्रा थार कि मुसीबत जरुर बढ़ सकती है.
इन फीचर्स से लैस होगी ये नई Maruti Suzuki एसयूवी
आपको बता दें कि नई Maruti Suzuki Jimny ऑफ-रोडर एसयूवी के 5-डोर वर्जन को हाल ही में यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. स्पॉट किया गया मॉडल कैमोफ्लैज था यानी पूरी तरह से ढंका हुआ था और इसके डिजाइन डिटेल्स को कवर किए हुए था. हालांकि इसके सिग्नेचर बॉक्सी डिजाइन को आसानी से पहचाना जा सकता है. दरवाजे के हैंडल के साथ पीछे के दरवाजे, पीछे की ओर एक्सट्रा खिड़कियां और एक एक्सटेंडेड व्हीलबेस जैसे फीचर्स इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह जिम्नी एसयूवी का 5-डोर वर्नज है.

हालांकि इस प्रोटोटाइप मॉडल में टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील नहीं दिखाई दे रहा है. लेकिन प्रॉडक्शन वर्जन में दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक 5-डोर जिम्नी में 2550 mm लंबा व्हीलबेस दिया गया है और इसकी लंबाई 3850 mm है. इसकी कुल चौड़ाई और ऊंचाई इसके 3-डोर वर्जन के जितनी ही होगी.
पीछे की सीट पर बैठने वालों के लिए ज्यादा लेगरूम बनाने के लिए, इसके लैडर-फ्रेम आर्किटेक्चर को बढ़ाया जाएगा. इसकी वजह से इस एसयूवी में एक्सट्रा बूट स्पेस भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: ये Electric Scooter देता है 120 से भी ज्यादा का रेंज, स्टाइलिश लुक के साथ कीमत भी है बस इतनी