3 मार्च को लॉन्च हो रही है Mercedes की ये प्रीमियम कार, मिलेंगे ये लग्जरी फीचर, जानिए डिटेल्स

 
3 मार्च को लॉन्च हो रही है Mercedes की ये प्रीमियम कार, मिलेंगे ये लग्जरी फीचर, जानिए डिटेल्स

प्रसिद्ध लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes आने वाली 3 मार्च को भारत में अपनी नई कार Maybach S-Class को लॉन्च करने वाली है. पिछले-जनरेशन वाले मॉडल के मुकाबले नई Maybach S-Class में कई शानदार और लग्जरी फीचर मिलने वाले हैं. कंपनी इस लग्जरी कार में कई सारे एडवांस फीचर ऑफर कर रही है जो इस सेगमेंट में आने वाली अन्य कारों में नहीं है.

नई Maybach S-Class लुक्स के मामले में स्टैंडर्ड एस-क्लास जैसी ही होने वाली है ये नई कार बङे रियर डोर, लंबे व्हीलबेस और कई सारे खास कॉस्मेटिक ट्विक्स दिए गए हैं. नई Maybach S-Class में सिग्नेचर मैबेक ग्रिल, एक्स्ट्रा क्रोम, सी-पीलर पर Maybach का लोगों और शानदार व्हील डिजाइन मिलता है.

WhatsApp Group Join Now

Maybach S-Class इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो नई Maybach S-Class में लग्जरी और खूबसूरत इंटीरियर डिजाइन मिलेगा. इसमें टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ ट्रिम इंसर्ट ग्राफिक्स भी मिलते हैं. नई Maybach S-Class में सीट मसाज, पावर्ड रियर सीट्स और स्ट्रेच आउट करने के लिए बोस मोड मिलेगा. उम्मीद है कि कंपनी इसे 4 सीट ले-आउट के साथ लॉन्च करेगी.

Maybach S-Class इंजन

कंपनी नई Maybach S-Class को दो वेरिएंट में ला सकती है जिसमें एक S580 और दूसरा S680 होगा. इंजन की बात करें तो S580 मॉडल में 4.0-लीटर V8 इंजन मिलेगा जो 503 hp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं, S680 वेरिएंट में 6.0-लीटर V12 इंजन मिलेगा जो 612 hp की पावर और 900Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये दोनों इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.

उम्मीद है कि कंपनी S580 वेरिएंट को स्थानीय रूप से असेंबल कर सकती है और S680 वेरिएंट को पूरी तरह से कम्पलीट बिल्ट यूनिट ( CBU ) के साथ इंपोर्ट कर सकती है. फिलहाल नई Maybach S-Class की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है.

यह भी पढें: Upcoming CNG Cars: Maruti Swift से लेकर Toyota Innova Crysta तक है शामिल, देखिए लिस्ट

Tags

Share this story