इस scooter ने बजाई Ola electric की बैंड, मार्केट में की जोरदार वापसी, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
इस scooter ने बजाई Ola electric की बैंड, मार्केट में की जोरदार वापसी, अभी जानें फुल डिटेल्स

भारतीय बाजार में इस बेहतरीन electric scooter ने जोरदार वापसी की है. जिसके बाद से ही Ola electric कि हवा टाइट होते हुए नजर आ रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको बेहद ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हीरो इलेक्ट्रिक ने भारतीय मार्केट में फिर से एक बार जोरदार वापसी कर अपनी पकड़ को और मजबूत कर लिया है. इसके साथ ही अब ओला इलेक्ट्रिक को पछाड़ भी दिया है. आपको बता दें कि Hero electric के कई स्कूटर मार्केट में मौजूद हैं जिसे लोग काफी पसंद भी करते हैं. इसी कड़ी में कंपनी ने पिछले महीने अपने 8700 से भी ज्यादा scooter को बेच मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक को बुरी तरह से पटकनी दे दी है.

Hero electric scooter में हैं ये दमदार फीचर्स

आपको बता दें कि जुलाई 2022 के टॉप-5 इलेक्ट्रिक scooter की बात की जाए तो इस बार इस सेगमेंट की पुरानी खिलाड़ी हीरो इलेक्ट्रिक ने वापसी की है. हीरो ने बीते महीने 8786 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे. उसे ईयरली 108.05% की ग्रोथ मिली है. जुलाई 2021 में कंपनी ने 4223 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे. यानी इस.

WhatsApp Group Join Now
इस scooter ने बजाई Ola electric की बैंड, मार्केट में की जोरदार वापसी, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- hero electric

महीने उसने 4563 ई-स्कूटर ज्यादा बेचे. इसी तरह, 213.68% की ईयरली ग्रोथ के साथ ओकिनावा ने 8093 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे. एम्पेयर ने 860.73% की सालाना ग्रोथ के साथ 6312 ई-स्कूटर बेचे. टीवीएस ने 554.94% की ग्रोथ के साथ 4244 ई-स्कूटर बेचे और वो चौथे नंबर पर रही. लिस्ट में पांचवें नंबर पर ओला इलेक्ट्रिक रही. उसने जुलाई में 3852 ई-स्कूटर बेचे.

2022 के पहले 6 महीने के आंकड़ों को देखकर ये पता चलता है कि ओकिनावा के सामने दूसरी इलेक्ट्रिक scooter बनाने वाली कंपनियां फेल हो गईं. ओकिनावा ने इस दौरान 47,121 ई-व्हीकल बेचे और उसका मार्केट शेयर 19.58% रहा. कभी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की नंबर वन कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. उसने 44,084 गाड़ियां बेचीं और उसका मार्केट शेयर 18.31% रहा.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield की ये जबरदस्त बाइक इस दिन हो रही लॉन्च, बेहद ही सस्ते कीमत में अब मिलेंगे धांसू फीचर्स, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story