MG motors की ये छोटी सी कार मार्केट में धमाल मचाने को है तैयार, एडवांस्ड फीचर्स के महज इतनी सी होगी कीमत
MG motors बहुत ही जल्द अपनी एक बेहद ही बेहतरीन कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाईलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें MG motors अपनी नई कार मिनी कन्वर्टिबल को बहुत ही जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है. साथ ही आपको बता दें कि ये शानदार कार Wuling Air EV पर आधारित कार हो सकती है. साथ ही इस कार को कंपनी बेहद ही शानदार रेंज भी उपलब्ध करा सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
ऐसी होगी MG motors की नई कार
आपको बता दें कि MG motors भारत मे पहले ही Wuling आधारित गाड़ियां लांच करते आई है. अब आने वाला मॉडल AIR EV पर बेस्ड होगा जो E230 के नाम से जाना जाएगा. कंपनी की ओर से ये भी बताया गया कि इस गाड़ी में लगने वाली बैटरी को लोकल कंडीशन के हिसाब से तैयार किया जाएगा.
हाल ही में आए रिपोर्ट में कंपनी के नए ईवी में 20kwh से 25 kwh का बैटरी पैक जा सकता है. MG की ये गाड़ी एकबार चार्ज होने पर 150 किलोमीटर की रेंज दे सकती है
MG मिनी इलेक्ट्रिक कार को लेकर कंपनी का कहना है कि मौजूदा फाईनेंशियल ईयर खत्म होने से पहले भारत में नई एंट्री-लेवल ईवी लेकर आएगी. नए मॉडल को खास तौर से भीड़-भाड़ वाले शहरी इलाकों के लिए तैयार किया जा रहा है. इसकी बैटरी को लोकल कंडीशन के हिसाब से तैयार किया जाएगा. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो MG motors की ये धांसू गाड़ी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Mahindra की ये धाकड़ एसयूवी जल्द देगी मार्केट में दस्तक, एडवांस्ड फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगा बहुत कुछ नया