Ola electric को टक्कर देने लॉन्च हुआ ये शानदार रेंज वाला electric scooter, जबरदस्त फीचर्स के साथ महज इतनी है कीमत

 
Ola electric को टक्कर देने लॉन्च हुआ ये शानदार रेंज वाला electric scooter, जबरदस्त फीचर्स के साथ महज इतनी है कीमत

भारतीय बजार में एक बेहतरीन electric scooter लॉन्च हो गया है. जिसे देख लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हालही में Batt:RE नामक कंपनी ने अपना एक बेहतरीन electric scooter भारतीय मार्केट में उतारा है. जिसकी कीमत भी कंपनी ने बहुत कम रखी है. अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दस्तक देने से Ola electric का मार्केट खुछ हद तक खराब हो सकता है. साथ ही कंपनी ने इसमें बहुत ही जानदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इसकी रेंज कि बात करें तो कंपनी के अनुसार ये electric scooter एक बार चार्ज में करीब 140 किमी तक कि सैर करा सकता है.

ये है नया electric scooter

आपको बता दें कि इस electric scooter में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से साथ स्मार्ट स्पीडोमीटर, टर्न बाई टर्न नैविगेशन, कॉल अलर्ट, कनेक्टेड ड्राइव फीचर, बड़ी सीट और फूटबोर्ड्स, डायग्नोस्टिक समरी समेत कई फीचर्स दिए हैं. कंपनी ने इसे खास तौर पर कम्यूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में पेश किया है. जो देखने में भी काफी आकर्षक है. कंपनी ने इस बात का भी दावा किया है कि इसमें सेफ्टी फीचर्स और सभी जरूरी सावधानियों का भी ध्यान रखा गया है. ताकि इसमें आग लगने जैसी घटना न घटे.

WhatsApp Group Join Now
Ola electric को टक्कर देने लॉन्च हुआ ये शानदार रेंज वाला electric scooter, जबरदस्त फीचर्स के साथ महज इतनी है कीमत
Image Credit- Batt:RE

Batt:RE कंपनी अब तक 30 हजार से ज्यादा electric scooter बेच चुकी है. कंपनी के इस नए स्टोरी इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द ही 300 शहरों के 400 डीलरशिप पर खरीदा जा सकेगा. इसमें लुकास टीवीएस मोटर और कंट्रोलर लगा है. यह AIS 156 अप्रूव्ड 3.1kWh बैटरी पैक से लैस है, जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 132 किलोमीटर तक की है. इसमें ड्राइविंग के लिए कुछ मोड्स जैसे ईको, स्पोर्ट भी मिलते हैं. लोगों को इस स्कूटर पर फेम 2 स्कीम के तहत सब्सिडी भी मिलेगी.

बीते दिनों electric scooter में आग लने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इससे लोगों की जान तक चली गई है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस स्कूटर की लॉन्चिंग से पहले 1 लाख किलोमीटर की थर्मल टेस्टिंग की है. इसका मकसद आग की घटना को रोकने का था. कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के प्रति लोगों की सोच को मजबूत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar को कर सकते हैं अपने नाम, वो भी मात्र 32 हजार में, अभी जानिए पूरा प्रोसेस

Tags

Share this story