तीन पहिये की यह इलेक्ट्रिक कार इतने कम समय में पकड़ती है 209 किमी की रफ्तार

 
तीन पहिये की यह इलेक्ट्रिक कार इतने कम समय में पकड़ती है 209 किमी की रफ्तार

Electric Car: कारें तो आपने बहुत सी देखी होंगी और चलाई भी होंगी, लेकिन ये इलेक्ट्रिक कार ऐसी है जिसे देखने के बाद आप कहेंगे काश ये कार मुझे चलाने को मिल जाती. कनाडा की जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी डायमक ने Spiritus इलेक्ट्रिक कार पेश की है. जिसमें केवल तीन पहिए लगे हैं. यह कार देखने में एक दम जबरदस्त लुक दे रही है. आइए बताते हैं आपको कार की खासियत...

डायमक की नई इलेक्ट्रिक कार Spiritus कार में बस दो सीट और 3 पहिये है. कंपनी इस कार को 2 वेरिएंट में बाजार में लेकर आ रही है. इस कार की रफ्तार की बात करें तो अल्टीमेट वेरिएंट की टॉप स्पीड 209 किमी/घंटा है और डीलक्स वेरिएंट की स्पीड 137 किमी/घंटा है. कंपनी का दावा है की ये दुनिया की सबसे फ़ास्ट 3 पहिया इलेक्ट्रिक कार है. 

WhatsApp Group Join Now

यह है Spiritus कार की कीमत

Spiritus कार के डीलक्स वैरिएंट की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 14.52 लाख रुपये है. वही टॉप वैरिएंट अल्टीमेट की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 1.08 करोड़ रूपये है. फ़िलहाल कंपनी इस कार के लिए एडवांस बुकिंग ले रही है और जानकारों के मुताबिक ये कार अगले साल तक डिलीवर कर सकती है.

Spiritus कार में दिए गए हैं ऑटोमेटिक ओपनिंग डोर्स

तीन पहिये की यह इलेक्ट्रिक कार इतने कम समय में पकड़ती है 209 किमी की रफ्तार

कंपनी ने अपनी इस कार के दोनों वेरिएंट में 4 एयरबैग, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट, सीजर स्टाइल डोर्स और छोटा सोलर पैनल दिया गया है. इसके अलावा कार्बन फाइबर बॉडी वाली इस Spiritus कार में वायरलेस चार्जिंग, ऑटोनॉमस ड्राइविंग, ऑटोमेटिक ओपनिंग डोर्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. जो कि लोगों के सामने आपका इमप्रेशन बना देगी.

कंपनी ने इसके अल्टीमेट वैरिएंट में जिस इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है वो अधिकतम 147 kW का पावर पैदा करता है, इस वेरिएंट में 80 KWh का बैट्री है. कंपनी के अनुसार ये बैट्री पूरी तरह से चार्ज होने पर 482 किलोमीटर तक ड्राइविंग की क्षमता दे सकती है.

डीलक्स वेरिएंट में 300 किलोमीटर की है ड्राइविंग रेंज

वहीं Spiritus कार के डीलक्स वेरिएंट में कंपनी 36 KWh की पावर की बैट्री का इस्तेमाल किया है जो कि 75 kw का पावर पैदा करता है और अधिकतम 300 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज दे सकता है. वहीं इस कार की अल्टीमेट वेरिएंट 1.8 सेकंड में 209 kmph की स्पीड हासिल कर लेती है. वही इसके डीलक्स वेरिएंट को इस स्पीड को हासिल करने में 6.9 सेकेंड का समय लगता है.

ये भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने लॉन्च किया ब्रांड न्यू BMW M 1000 RR

Tags

Share this story