Toyota की इस कार ने अब लोगों के दिलों के साथ ही ये अवार्ड भी जीत लिया है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको अब बेहतरीन फीचर्स के साथ ही अधभुत डिजाइन भी देखने को मिलेगा. जी हां दरअसल आज हम बात कर रहे हैं Toyota कॉम्पेक्ट ईवी ने हालही में एक शानदार अवार्ड अपने नाम कर लिया है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन रेंज भी मिलेगी. देश में अब ईवी का दौर शुरु हो चुका है. इसी को देखते हुए ही कंपनी ने अपनी इस ईवी कार को लॉन्च किया था.
ये है Toyota की शानदार कॉम्पेक्ट ईवी कार
आपको बता दें कि अब Toyota कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी ने मिलान (इटली) में आयोजित ऑटो शो में कॉन्सेप्ट व्हीकल्स के लिए 2022 कार डिजाइन अवॉर्ड जीता है. Audi स्काईस्फीयर, Porsche मिशन आर, वोल्वो कॉन्सेप्ट रिचार्ज, पोलस्टार ओ 2, Lexux इलेक्ट्रिफाइड स्पोर्ट और आईईडी अल्पाइन ए 4810 जैसी कई कॉन्सेप्ट कारों को पीछे छोड़ते हुए Toyota की ये कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी ने यह खिताब अपने नाम किया है.

इस कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी को फ्रांस के Toyota यूरोप डिजाइन डेवलपमेंट सेंटर द्वारा बनाया गया है. बता दें कि कॉन्सेप्ट एसयूवी को अभी कांसेप्ट मॉडल की स्थिति में है इसलिए इसे लॉन्च नहीं किया जाएगा. फिलहाल, इसका अभी प्रोटोटाइप मॉडल ही पेश किया गया है. कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी का डिजाइन Toyota की प्रसिद्ध लैंड क्रूजर के पहली पीढ़ी वाले मॉडल से प्रेरित है. लोगों को यह 2006 वाली एफजे क्रूजर की याद भी दिलाता है. रेट्रो थीम को ध्यान में रखते हुए कॉम्पैक्ट क्रूजर ईवी में हॉरिजॉन्टल अरेंज्ड एलईडी हेडलाइट्स दिए गए हैं.
इसमें कंपनी नए किस्म की ग्रिल दिया है, जिसके बीच में टोयोटा रिंग है, जो इसे जे80 लैंड क्रूजर जैसा बनाता है. इसमें बड़ी सिल्वर स्किड प्लेट और उभरे हुए चौकोर ऑफ व्हील आर्च के साथ भारी फ्रंट बम्पर भी देखने को मिलता है, जो स्पष्ट रूप से इसे ऑफ रोडिंग के लिए बेस्ट बनाता है.
यह भी पढ़ें: Hero की बेस्ट सेलिंग बाइक यहां मिल रही महज 20 हजार रुपए में, अभी देखें कंपनी का ये शानदार प्लान