Volkswagen की ये कार देती है शानदार माईलेज, आज ही लेने पर बचा सकते हैं हजारों रुपए, देखें ऑफर

 
Volkswagen की ये कार देती है शानदार माईलेज, आज ही लेने पर बचा सकते हैं हजारों रुपए, देखें ऑफर

Volkswagen Polo का मार्केट में अपना अलग ही रुतबा है. ये शानदार कार अपने दमखम के लिए जानी जाती है. इसकी पॉवर और परफार्मेंस के आगे सारी गाड़ीयां फेल हो जाती हैं. इसीलिए आज हम आपको Volkswagen Polo पर मिलने वाले धांसू ऑफर के बारे में बता रहे हैं. जिसके जरिए आप इस बेहतरीन कार को महज 90 हजार रुपए में अपना बना सकते हैं. इसके साथ ही इस कार के साथ आपको फाइनेंस कि सुविधा भी मिल सकती है. Volkswagen Polo एक बहुत ही बेहतरीन कार में शुमार है. कंपनी ने इसकी एक्स शोरुम कीमत लगभग 9 लाख रुपए रखी है.

यहां मिल रहा Volkswagen Polo पर ऑफर

Volkswagen Polo के 1.0 टीएसआई कंफर्टलाइन वेरिएंट को खरीदने को लेकर ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो कंपनी से जुड़ी बैंक 7,91,552 का लोन उप्लब्ध करा देती है. उसके बाद बचे हुए 88,000 का डाउन पेमेंट कंपनी को करना होता है. Volkswagen Polo के 1.0 टीएसआई कंफर्टलाइन वेरिएंट पर बैंक से मिले लोन को चुकाने की अवधि 5 वर्ष यानी कि 60 महीने तय की गई है. इस समय मे हर महीने 16,740 की मंथली ईएमआई बैंक को चुकाना होगा. बैंक इस लोन पर ₹9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज चार्ज करती है.

WhatsApp Group Join Now
Volkswagen की ये कार देती है शानदार माईलेज, आज ही लेने पर बचा सकते हैं हजारों रुपए, देखें ऑफर
Image Credit- Volkswagen

इसके साथ ही अगर गाड़ी के फीचर्स की बात की जाए तो Volkswagen Polo के 1.0 टीएसआई कंफर्टलाइन वेरिएंट में कंपनी के द्वारा 999 सीसी का 1.0 लीटर टीएसआई इंजन लगाया गया है. यह इंजन 108.62 बीएचपी की अधिकतम पावर और 175 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है. इस इंजन के साथ कंपनी मैनुअल ट्रांसमिशन उप्लब्ध कराती है. Volkswagen Polo के 1.0 टीएसआई कंफर्टलाइन वेरिएंट में आपको मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Toyota की ये नई सेडान Maruti Suzuki Ciaz को देगी पछाड़, कम कीमत में हो रही लॉन्च

Tags

Share this story