धमाल मचाने आ रहा है Yamaha का ये स्कूटर, बेहतरीन माईलेज के साथ हैं ये एडवासंड फिचर, देखिए कितनी होगी कीमत

 
धमाल मचाने आ रहा है Yamaha का ये स्कूटर, बेहतरीन माईलेज के साथ हैं ये एडवासंड फिचर, देखिए कितनी होगी कीमत

Yamaha मोटकसाइकिल निर्माता कंपनी ने हाल ही में अपनी नई स्कूटर लॉन्च करने का फैसला लिया है. कंपनी धीरे-धीरे भारतीय बाजारों में अपनी पकड़ बनाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में कंपनी स्कूटर सेगमेंट में अपनी शानदार माईलेज वाला स्कूटर लॉन्च करने का फैसला लिया है.

दरहसल इस कंपनी की कई बाइक्स भारतीय बाजारों में धूम मचा चुकी हैं. इसी को देखते हुए कंपनी अब स्कूटर उतार रही है. जिसे भी ऐसा माना जा रहा है कि लोगों से अच्छा प्यार मिल सकता है. कंपनी ने भारत में अपने कुछ नए ई-स्कूटर पेश किए हैं. इसमें Yamaha E01 और NEO ई-स्कूटर शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now

Yamaha E01 ई- स्कूटर

Yamaha के इस स्कूटर में 125 सीसी इंजन दिया हुआ है. इसके साथ ही कंपनी अपने पॉपुलर स्कूटर Fascino और RayZR से मार्केट में अपनी पकड़ पहले ही बना चुका है. कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर E01 का ट्रेडमार्क पहले ही रजिस्टर कर चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इसे सबसे पहले टोक्यो मोटर शो में पेश किया था. इस स्कूटर को कंपनी ने स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार मस्कूलर फ्रंट, डुअल हेडलाइट और कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन दिया गया है.

बेहतरीन फीचर्स से है लैस

इस शानदार ई-स्कूटर में कंपनी ने नई टेक्नोलॉजि वाले सिस्टम फिट किए हैं. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और की-लैस स्टार्ट दिया हुआ है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड – इको, नॉर्मल और पावर मिलते हैं.

Yamaha Neo

धमाल मचाने आ रहा है Yamaha का ये स्कूटर, बेहतरीन माईलेज के साथ हैं ये एडवासंड फिचर, देखिए कितनी होगी कीमत
Image Credit- Yamaha Motor India

कंपनी ने इस स्कूटर को भी लॉन्च करने का फैसला लिया है. दरहसल इस स्कूटर को कंपनी यूरोप और अन्य देशों में पहले ही लॉन्च कर चुकी है. अब यह स्कूटर भारतीय बाजारों में भी धूम मचाने को तैयार है. इस स्कूटर में 50.4V, 19.2Ah लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. इस 50 सीसी स्कूटर में 19.2 एएच की लिथियम बैटरी लगी हुई है. साथ ही इसकी रेंज लगभग 68 किलोमीटर तक की है.  

यह भी देखें: ये Adventure Bike हैं सबसे दमदार, पहाड़ों पर चलने के लिए हैं सबसे बेस्ट, देखिए बेहतर माइलेज के साथ खास फीचर्स से है लैस

Tags

Share this story