इस युवक ने बना दी एक टायर वाली KTM बाइक, सोशल मीडिया पर लोग देख कर रहे तारीफ, अभी देखिए इस अनोखी बाइक को
आपने कभी एक टायर वाली KTM बाइक देखी है. अगर नहीं देखी तो अभी देखिए इस सख्श ने अपने घर पर बैठे ही एक टायर वाली KTM बाइक का निर्माण कर दिया है. इसके साथ ही युवक इस बाइक को अपने रोजमर्रा के काम के लिए इसे इस्तेमाल भी कर रहा है. आपको बता दें कि इस बाइक को रोड पर निकलते ही लोग मुडकर देखते जरुर हैं. इसके साथ ही इस युवक ने मात्र इतने खर्च में इस बाइक का निर्माण किया है कि आपको भी जानकर काफी हैरानी होगी. अब इस एक टायर वाली KTM बाइक की चर्चा सोशल मीडिया तक फैल चुकी है. जहां लोग इसे देखकर युवक कि काफी तारीफ कर रहे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये सख्श एक Youtuber है.
ये है एक टायर वाली KTM बाइक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक को एक बंदा ही चला सकता है. यह बाइक बैटरी से लेस है. इस बाइक को Yamaha FZ के फ्रेम पर फ्यूल टैंक लगाकर बनाया गया है. हालांकि बाकी फ्रेम बनाने के लिए पाइपों का इस्तेमाल किया. बाइक पर लगे एमसीबी की मदद से बाइक को चालू किया जा सकता है. KTM मोटरसाइकिल की तरह दिखने वाले वन व्हील बाइक में एक सेल्फ बैलेंसर सेंसर है. जो इसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है.
इसकी मदद से यह व्हीकल खुद को संतुलित करता है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर लाखों व्यूज और आठ हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है. एक ने लिखा- यह तो कमाल है, मैं इस पर राइड करना चाहूंगा. इसके साथ ही कई लोगों ने इस बाइक को देखकर काफी प्रशंसा की है. इस सख्स ने इसे बनाकर अपने क्षेत्र में अपना काफी नाम बना लिया है.
यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar आ रही अपने नए अवतार में, अब कम कीमत में मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स, जानें फुल डिटेल्स