CNG Cars: अगर सीएनजी गाड़ी खरीदने का है प्लान तो इन गाड़ियों पर लगाएं दांव, जानें क्या है आपके लिए बेहतर ऑप्शन
Top CNG Cars: मौजूदा समय में सीएनजी गाड़ियां खरीदना काफी प्रैक्टिकल महसूस होता है क्योंकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती जा रहीं हैं, इलेक्ट्रिक गाड़ियां अभी काफी महंगी है, ऐसे में सीएनजी गाड़ी खरीदना काफी किफायती ऑप्शन बना हुआ है. पेट्रोल गाड़ियों के मुकाबले सीएनजी का ज्यादा माइलेज ऑफर करती है और पेट्रोल की कीमतों के मुकाबले सीएनजी की कीमत कम भी है.
इसी को देखते हुए मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई की ओर से कई सीएनजी मॉडल बेचे जा रहे हैं, ऐसे में अगर आप कोई सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इन कंपनियों की 10 सीएनजी कारों के बारे में बताते वाले हैं. तो आइए जानते हैं....
मारुति सिलेरियो और वैगनार सीएनजी (CNG Cars)
मारुति सिलेरियो सीएनजी 35.60 km/kg तक का माइलेज ऑफर करती है. यह देश में सबसे ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कार है. इसकी कीमत 6.72 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. वहीं, माारुति वैगनआर सीएनजी 34.05 km/kg तक का माइलेज ऑफर करती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.43 लाख रुपये से शुरू है.
मारुति डिजायर और स्विफ्ट सीएनजी
मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी की कीमत 8.32 लाख रुपये से शुरू है. डिजायर सीएनजी का माइलेज 31.12km/kg तक का है. वहीं, मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू है. स्विफ्ट सीएनजी का माइलेज 30.9 km/kg तक का है.
मारुति बलेनो और ब्रेजा सीएनजी
मारुति बलेनो सीएनजी की कीमत 8.30 लाख रुपये से शुरू है. यह 30.61 km/kg तक का माइलेज दे सकती है. वहीं, हाल ही में लॉन्च हुई मारुति ब्रेजा सीएनजी की कीमत 9.14 लाख रुपये से शुरू है. ब्रेजा सीएनजी 25.51 km/kg तक का माइलेज दे सकती है.
टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी
टाटा टियागो सीएनजी की कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू है. टियागो सीएनजी लगभग 27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है. वहीं, टाटा टिगोर सीएनजी की कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू है. यह भी सीएनजी पर करीब 27 किलोमीटर तक का ही माइलेज दे सकती है.
हुंडई ऑरा और ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी (CNG Cars)
हुंडई ऑरा सीएनजी की कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू है. यह 28.0 km/kg तक का माइलेज दे सकती है. वहीं, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी की कीमत 7.56 लाख रुपये से शुरू है. यह भी 25km से ज्यादा का माइलेज ऑफर कर देती है.
इसे भी पढ़े: सिर्फ 6.5 लाख रुपए में घर ले जाए ये शानदार Hyundai Creta, जल्द जानें ये बेहतरीन ऑफर