Top 3 Long Range Electric Scooters: देश के ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबरदस्त फीचर्स के साथ लंबी रेंज में, जानें इनकी कीमत

 
Top 3 Long Range Electric Scooters: देश के ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबरदस्त फीचर्स के साथ लंबी रेंज में, जानें इनकी कीमत

भारत में तेजी से बढ़ रही है इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड और इस डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने अपने अभी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बढ़ाने के साथ ही लंबी रेंज वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करने शुरू कर दिए है.

अगर आप को भी लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो यहां हम बता रहे हैं उन Top 3 Long Range Electric Scooters की डिटेल जो की आपको लंबी रेंज के साथ आकर्षक डिजाइन और हाइटेक फीचर्स के साथ मिलता है.

Simple One

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 15 अगस्त 2021 को लॉन्च किया था और कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी प्रोसेस को अभी तक शुरू नहीं किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है।

WhatsApp Group Join Now

कंपनी के मुताबिक, सिंपल वन (Simple One) इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 236 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड आती है। सिंपल एनर्जी ने इस सिंपल वन (Simple One) इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर में इंटरनेट कनेक्टिविटी, जिओ फेंसिंग, गूगल मैप, नेविगेशन जैसे फीचर्स भी है इसमें.

Ola S1 Pro

ओला एस 1 प्रो को ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में लॉन्च किया है जिसकी रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 181 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 115 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है।

ओला एस1 प्रो में टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसके साथ इंटरनेट, ब्लूटूथ, गूगल मैप, नेविगेशन जैसे फीचर्स के अलावा म्यूजिक प्ले का फीचर भी मिलता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,10,149 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Ather 450X

एथर 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइलिश और हाइटेक होने के साथ बढ़िया रेंज वाला भी है। इसकी रेंज को लेकर एथर एनर्जी दावा करती है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 146 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी का कहना है कि स्कूटर 3.3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.

स्कूटर में 7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जिसमें राइडर को इंटरनेट कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गूगल मैप, नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते है। इस स्कूटर की कीमत 1,44,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है.

इसे भी पढ़े: Mahindra SUV Offer: लूट मच गई! एक लाख रूपए कम में मिल रही बड़ी गाड़ी, बम्पर छूट का जानें कैसे उठाएं फायदा

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story