Top Car Launches in 2021: इस साल ऑटो इंटस्ट्री में लॉन्च हुई ये जबरदस्त गाड़ियां

 
Top Car Launches in 2021: इस साल ऑटो इंटस्ट्री में लॉन्च हुई ये जबरदस्त गाड़ियां

साल 2021 खत्म होने वाला है और नया साल आने वाला है लेकिन इस साल ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में कई शानदार लॉन्च हुए थे. कुछ ऐसी गाङियों जिन्होंने इस साल बाजार में धूम मचा दी थी. इस साल कई इंपोर्टेड लॉन्च भी हुए और नई टेक्नोलॉजी भी देखने को मिली थी. इस साल भारत में Mahindra XUV700 से लेकर TATA Punch तक कई शानदार लॉन्च हुए है आज हम आपको बताएंगे कि इस साल कौनसी बेहतरीन गाङिया मार्केट में आई थी. आइए जानते हैं.

Mahindra XUV700

Top Car Launches in 2021: इस साल ऑटो इंटस्ट्री में लॉन्च हुई ये जबरदस्त गाड़ियां
Image credit: auto.mahindra

इस साल 2021 की मोस्ट अवेटेड कार Mahindra XUV700 का लॉन्च हुआ था. जो इस साल के सबसे बेहतरीन लॉन्च में से एक था. इस 7-सीटर एसयूवी को बीते 14 अगस्त को लॉन्च किया था और तब से ही ये कार मार्केट में खूब पसंद की जा रही है. XUV700 कुल तीन वेरिएंट AX3, AX5 और AX7 में आती है ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में आती है इसमें 2.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 200bhp का पावर जनरेट करता है वहीं इस एसयूवी में 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन भी दिया गया है जो 185bhp की पावर जनरेट करता है.

WhatsApp Group Join Now

TATA Punch

Top Car Launches in 2021: इस साल ऑटो इंटस्ट्री में लॉन्च हुई ये जबरदस्त गाड़ियां

इस साल TATA Punch का लॉन्च भी शानदार रहा था. ये कार लॉन्च के बाद काफी पॉपुलर हुई थी और मार्केट में फिलहाल इस एसयूवी की मांग तेजी से बढ रही है. बता दें कि ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में Punch को 5-स्टार रेटिंग मिली है ये एसयूवी कुल 4 वेरिएंट- Pure, Adventure, Accomplished और Creative में आती है. फिलहाल ये एसयूवी पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है इसमें 1.2-लीटर का रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86hp का पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Renault Kiger

Top Car Launches in 2021: इस साल ऑटो इंटस्ट्री में लॉन्च हुई ये जबरदस्त गाड़ियां

Renault Kiger को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. ये एसयूवी किफायती दाम पर शानदार फीचर्स ऑफर करती है. Kiger को कुल 4 वेरिएंट RXE, RXL, RXT और RXZ में लॉन्च किया था. इस एसयूवी में 1.0-लीटर का नेचुरल ऐस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72PS का पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसमें एक टर्बो पेट्रोल इंजन भी आता है जो 100PS का पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

TATA Safari

Top Car Launches in 2021: इस साल ऑटो इंटस्ट्री में लॉन्च हुई ये जबरदस्त गाड़ियां

TATA ने भी इस साल Safari का नया अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया था जो साल के सबसे शानदार लॉन्च में से एक रहा. कंपनी ने इस एसयूवी को इस साल फरवरी 2021 में लॉन्च किया था ये SUV कुल 6 वेरिएंट- XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+ में आती है. TATA Safari में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचाज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Hyundai Alcazar

Top Car Launches in 2021: इस साल ऑटो इंटस्ट्री में लॉन्च हुई ये जबरदस्त गाड़ियां
Image credit: hyundai

Hyundai ने इस साल अपनी 7-सीटर एसयूवी Alcazar को लॉन्च किया था जो कंपनी की तरफ से साल का सबसे बड़ा लॉन्च था. Alcazar एसयूवी 6 और 7-सीटर दोनों वेरिएंट में आती है और इसके दोनों ही वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है. Hyundai Alcazar की शुरुआत कीमत 16.30 लाख रुपये रखी गई है.

Maruti Suzuki Celerio

Top Car Launches in 2021: इस साल ऑटो इंटस्ट्री में लॉन्च हुई ये जबरदस्त गाड़ियां
Image credit: marutisuzuki

हाल ही में न्यू जनरेशन Maruti Suzuki Celerio का लॉन्च हुआ था जो इस साल के बेहतरीन लॉन्च में से एक रहा है फिलहाल ये देश की सबसे किफायती कारों में से एक है Celerio की कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है. नई Celerio में K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 65bhp का पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी की ये 5-स्पीड मैनुअल और AMT ऑप्शन में आती है.

Mahindra Bolero Neo

Top Car Launches in 2021: इस साल ऑटो इंटस्ट्री में लॉन्च हुई ये जबरदस्त गाड़ियां
Image credit: mahindra

इस साल Mahindra Bolero Neo का भी लॉन्च हुआ था जो इस साल के शानदार लॉन्च में से एक था. इस कार की शुरुआती कीमत 8.48 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 9.99 लाख रुपये तक जाती है. Bolero Neo में 1493cc का 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 3750rpm पर 100bhp की मैक्सिमम पावर और 1750-2250 rpm पर 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

यह भी पढें: इस SUV पर चल रहा है 8-9 महीने से भी ज्यादा का वेटिंग पीरियड, जानिए कौनसा वेरिएंट बिक रहा है सबसे ज्यादा

Tags

Share this story