Top CNG Cars: ये है भारत की सबसे बढिया CNG कारें, जो देती है सबसे ज्यादा माइलेज, देखिए लिस्ट

देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतें काफी बढ गई है इसलिए अब ज्यादातर लोग पेट्रोल-डीजल कार खरीदने की बजाय CNG कारों की तरफ रुख कर रहे हैं अब ग्राहकों की मांग को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां भी मार्केट में अपनी CNG कारें ला रही है. देश में CNG कारों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा देखा गया है और अब CNG कारों की डिमांड तेजी से बढ रही है.
पिछले साल तक भारतीय मार्केट में Maruti और Hyundai ही पैसेंजर कार सेग्मेंट में CNG कारों की बिक्री करती थी लेकिन इस साल TATA Motors ने भी CNG सेगमेंट में जबरदस्त एंट्री की है कंपनी ने हाल ही में Tiago और Tigor को सीएनजी में लॉन्च किया था. अब ग्राहकों के पास CNG सेगमेंट में ज्यादा ऑप्शन है. अगर आप भी नई CNG कार लेने की सोच रहे हैं जो ज्यादा माइलेज देती हो, और आपके बजट में भी हो. तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही बेस्ट CNG कारों के बारे में बताएंगे जो आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है.
Maruti Wagon R CNG

Maruti Wagon R देश की बेस्ट सेलिंग सीएनजी कार में से एक है कंपनी ने पिछले साल 2021 में Wagon R की कुल 1,83,850 यूनिट्स बिकी थी जिसमें 78,122 यूनिट्स शामिल थी. सीएनजी वेरिएंट में ये कार 32 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. Wagon R सीएनजी में 1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 59 PS की पावर और 78Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार कंपनी फिटेड CNG किट के साथ आती है Wagon R के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 6.19 लाख रुपये तक जाती है.
Maruti Eeco CNG

Maruti Eeco CNG भी एक अच्छा ऑप्शन है ये कार 5-सीटर और 7-सीटर दो ऑप्शन में आती है. पिछले साल इस कार की कुल 1,14,524 यूनिट्स बिकी थी जिसमें 25.878 सीएनजी यूनिट्स थी. Maruti Eeco CNG कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ आती है इस कार में 1.2-लीटर का इंजन दिया गया है साथ ही कंपनी के अनुसार, ये कार 20.88 किमी. प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. Maruti Eeco CNG वेरिएंट की कीमत 5.88 लाख रुपये है.
Maruti Ertiga CNG

Maruti Ertiga CNG भी एक शानदार ऑप्शन हो सकता है ये एक 7-सीटर कार है और ये देश की पहली ऐसी MPV है जो कंपनी फिटेड CNG किट के साथ आती है. पिछले साल Ertiga की कुल 1,14,408 यूनिट्स बिकी थी जिसमें 51,076 यूनिट्स सीएनजी वेरिएंट की थी. Maruti Ertiga में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और इस कार का CNG वेरिएंट 26.08 किमी. प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है. Maruti Ertiga CNG की कीमत 9.87 लाख रुपये है.
यह भी पढें: भारत में कल लॉन्च होगी Royal Enfield Scram 411, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे आप