Top Selling Cars: ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां, लोगों ने दिल खोल कर लुटाया पैसा, जानें डिटेल्स

  
Top Selling Cars: ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां, लोगों ने दिल खोल कर लुटाया पैसा, जानें डिटेल्स

Top Selling Cars: देश में एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही इन गाड़ियों को बाजार में काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है. इसी बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार गाड़ियों के बारे में जो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां बन चुकी हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki की गाड़ियों नें भारतीय मार्केट में काफी धमाल मचा रखा है. इसके साथ ही कंपनी की तीन गाड़ियां फिलहाल टॉप 3 सेलिंग काऱ भी बन चुकी हैं. इसके साथ ही इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त लुक भी देखने को मिल जाता है.

Top Selling Cars Maruti Suzuki Swift

अब आपको बता दें कि मार्च 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट सबसे अधिक बिकने वाली कार. मार्च 2023 में 17,559 यूनिट्स की बिक्री और मार्च 2022 में 13,623 यूनिट्स की बिक्री के साथ स्विफ्ट ने साल-दर-साल 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. स्विफ्ट को भारत में 2005 में लॉन्च किया गया था और तब से इसने लाखों की बिक्री की है. मारुति स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होकर 8.89 लाख रुपए तक जाती है.

Maruti Suzuki WagonR

मारुति सुजुकी का टॉल बॉय जापानी ब्रांड के लिए महीने-दर-महीने लगातार बिक्री करता रहा है. फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी ने वैगनआर की 16,889 इकाइयां बेची और यह उस महीने चौथा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था. मार्च 2023 में वैगनआर 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दूसरे नंबर पर रही है. हालांकि, मारुति ने वैगनआर की फरवरी के मुकाबले मार्च में ज्यादा यूनिट्स बेची हैं. मारुति वैगनआर की एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपए से शुरू होकर 7.42 लाख रुपए तक जाती है.

Maruti Suzuki Baleno

मार्च 2023 में 16,168 यूनिट्स की बिक्री के बाद पिछले महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो थी. स्विफ्ट ने पिछले साल इसी अवधि में 14,524 यूनिट्स की बिक्री के बाद साल-दर-साल 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. मारुति बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपए से शुरू होती और 9.88 लाख रुपए तक जाती है.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Fronx बाजार में धूम मचाने आ गई नई मारुति एसयूवी, 8 लाख रुपए से कम कीमत में मिल रहे जबरदस्त फीचर्स

Share this story

Around The Web

अभी अभी