Toyota C-HR: गर्दा उड़ाने को तैयार नई टोयोटा कार, जानें क्या होगा खास

  
Toyota C-HR: गर्दा उड़ाने को तैयार नई टोयोटा कार, जानें क्या होगा खास

Toyota C-HR: Toyota Motors जल्द ही अपनी एक बेहतरीन कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार इंजन भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि टोयोटा जल्द ही अपनी नई कार सी-एचआर को भारतीय बाजार में उतार सकती है. इस कार की टेस्टिंग भी चल रही है. इतना ही नहीं एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. इस कार को कॉम्पैक्ट हाइराइडर (Compact Hyryder) माना जा रहा है. साथ ही इसमें आपको धांसू सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए जा सकते हैं.

Toyota C-HR Design

आपको बता दें कि टोयोटा इस नए मॉडल को यूएस में नहीं लॉन्च करेगी, क्योंकि आउटगोइंग मॉडल ने वहां अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. साथ ही नई 2024 टोयोटा सी-एचआर में एवेंटाडोर जैसी छत देखने को मिल जाएगी. रियर बम्पर का डिजाइन भी काफी अग्रेसिव है. आगामी सी-एचआर पर अन्य कई आकर्षक एलिमेंट्स हैं. फ्लश-माउंटेड डोर हैंडल, ब्लैक कलर के एलॉय व्हील, एलईडी डीआरएल और टोयोटा क्राउन और बीजेड सीरीज से प्रेरित हेडलाइट्स सहित और भी कई डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलते. 

Toyota C-HR Platform

कंपनी अपनी इस नई कार को नए प्लैटफॉर्म पर तैयार कर रही है. इसे कंपनी नए E3 प्लेटफॉर्म पर बना रही है. आउटगोइंग सी-एचआर में पोलराइजेशन दिखता है. इसमें टोयोटा क्राउन सेडान और BZ4X क्रॉसओवर से प्रेरित डिजाइन दिया गया है, नई प्रियस में भी ऐसे ही डिजाइन मिल सकते हैं. 

Toyota C-HR Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 12 से 18 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को अगले साल के मध्य तक बाजार में पेश कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Toyota Innova Hycross मंहगी हो गई टोयोटा की बेहद धाकड़ कार, दमदार इंजन के साथ है बेहद स्टाइलिश

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी