Toyota Fortuner 2024: नए अवतार में दस्तक देगी फॉर्च्यूनर, मिल सकता है ADAS, जानें डिटेल्स

 
Toyota Fortuner 2024: नए अवतार में दस्तक देगी फॉर्च्यूनर, मिल सकता है ADAS, जानें डिटेल्स

Toyota Fortuner 2024: Toyota Motors की प्रचलित व धाकड़ कार फॉर्च्यूनर देश में काफी ज्यादा पसंद की जाती है. इस कार को अब कंपनी नए अवतार में भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में केन्या में विश्व रैली चैम्पियनशिप दौरान हिलक्स (Hilux) एमाइल्ड हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट का डेमो रन कराया था. इस कार को फिनलैंड की जूहा कंककुनेन ने चलाया था. टोयोटा की 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड तकनीक 2024 से हिलक्स के टॉप वैरिएंट में ही पेश की जाएगी. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) का नया मॉडल भी हो सकता है.

Toyota Fortuner 2024 Powertrain

आपको बता दें कि इस नई कार में कंपनी माइल्ड हाइब्रिड सेटअप प्रदान कराएगी. इसमें 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा. इसमें 48V बैटरी के साथ एक छोटा इलेक्ट्रिक मोटर भी प्रदान कराया जाएगा. साथ ही इसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. इस तकनीक की मदद से टोयोटा की आने वाली ये धाकड़ कार 10 फीसदी तक ज्यादा माईलेज देने में सक्षम होगी. नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को कंपनी 2024 तक भारतीय बाजार में उतार सकती है. वहीं इसका डीजल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन नए हिलक्स एमएचईवी से प्रेरित है.

WhatsApp Group Join Now

Toyota Fortuner 2024 Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस कार को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक के मिलने की भी संभावना जताई जा रही है. इसके साथ इसमेंऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर एसिस्ट, ऑटोमेटिक पार्किंग एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और फ्रंट कोलिशन अलर्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसके साथ ही इस कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ा डिजिटल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, सनरूफ, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, एयरबैग जैसे फीचर्स भी प्रदान कराए जाएंगे.

Toyota Fortuner Price

टोयोटा मोटर्स ने फिलहाल इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 35 से 38 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. लॉन्च के बाद नई टोयोटा फॉर्च्यूनर एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

यह भी पढ़ें: Toyota Urban Cruiser Hyryder AWD फीचर के साथ आती है ये शानदार एसयूवी, माईलेज 27 किमी, जानें कीमत

Tags

Share this story